26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, बताए सुरक्षा के उपाए….

पत्रिका के नेतृत्व में नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जागरूक

2 min read
Google source verification
Awareness rally organized by children, awareness rally, organizey, student, school, ashoknagar news, ashoknagar patrika news, mp patrika news

अशोकनगर। यातायात पुलिस व संस्कृति किड्स स्कूल के बच्चों द्वारा पत्रिका के नेतृत्व नगर मे हैलमैट जागरूकता रैली निकाली , जिसमें बच्चों तख्तियों पर सुरक्षा संबंधी नारे लिखे हुए थे। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हैलमैट से सुरक्षा के उपाय बताए।

बच्चे हैलमैट से सुरक्षा के स्लोगन लिखी तख्तिया हाथों में लेकर क्रमबद् होकर बैंडवादन होकर चल रहे थे पुलिस कर्मी हैलमैट लगाकर बाइक पर सवार होकर चल रहे थे। रामलीला मंच पर रैली के समापन आर आई रंजीत सिंह ने सभी को बाइक पर चलते समय हैलमैट का उपयोग करने की शपथ दिलाई ।बच्चों ने संविधान दिवस पर मौलिक अधिकार बताते हुए नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति दी।शिक्षक महेश श्रीवास्तव द्वारा हैलमैट पर कविता सुनाई ।बच्चों व अतिथियों को दूध की व्यवस्था बैंक आफिस बड़ौदा द्वारा तथा नाश्ते की व्यवस्था दिनेश जैन द्वारा की गई ।

इधर, लेफ्ट राइट करते निकले छात्र

गुना में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का रविवार को ६९वां स्थापना दिवस मनाया गया। कालेज के छात्र शहर में 4 किमी तक लेफ्ट-राइट करते हुए निकले। रैली का शुभारंभ पीजी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. बीके तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद यह रैली कालेज से हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, जयस्तंभ चौराहा और एबी रोड होते हुए फिर से कालेज पहुंची, जहां समापन किया गया। इसके पहले शास्त्री पार्क पर छात्रों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और अंगदान एवं रक्तदान करने की शपथ ली। यह शपथ एनसीसी अधिकारी डा. मनोज भिरोरिया ने दिलाई। वक्ताओं ने कहा, एनसीसी छात्रों में अनुशासन की सीख देती है। इसके अलावा छात्रों में राष्ट्र के प्रति प्रेम को भी बढ़ाया जा सकता है। इसलिए सभी को एनसीसी से जुडऩा चाहिए। एनसीसी कैडेट राजा ओझा ने एनसीसी की स्थापना और एनसीसी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान 200 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया।