scriptबैजू बावरा: ध्रुपद गायन से राजा-रानी महल में गूंजीं संगीत की स्वर लहरियां | Baiju Bawra Music Festival2021 | Patrika News

बैजू बावरा: ध्रुपद गायन से राजा-रानी महल में गूंजीं संगीत की स्वर लहरियां

locationअशोकनगरPublished: Mar 15, 2021 12:45:50 am

Submitted by:

Bharat pandey

संगीत सम्राट की जन्मस्थली पर लगा दो दिवसीय सुरों का कुंभ

बैजू बावरा: ध्रुपद गायन से राजा-रानी महल में गूंजीं संगीत की स्वर लहरियां

बैजू बावरा: ध्रुपद गायन से राजा-रानी महल में गूंजीं संगीत की स्वर लहरियां

चंदेरी। संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी द्वारा आयोजित शनिवार रात्रि से बैजू बावरा संगीत समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव व पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रहे। कार्यक्रम के प्रथम दिन हिमांशु ने बायलिन और रामेंद्र ने तबले पर जुकागबंदी पेश की। मुंबई से आए कलाकार राजा काले द्वारा शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया तो वहीं नागपुर से आए कलाकार प्रफु ल्ल खापेकर द्वारा गिटार बजाकर शानदार प्रस्तुति दी।

बैजू बावरा: ध्रुपद गायन से राजा-रानी महल में गूंजीं संगीत की स्वर लहरियां

मुंबई से आई कथक नृत्य में डॉ टीना तांबे एवं उनकी सहयोगी नृत्यांगनाए निशा नायक, सलोनी लांडेकर, रूचा थाराप, रीना गांधी द्वारा कथक नृत्य की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य प्रस्तुति देखकर श्रोताओं के ताली बजाने से हाथ नहीं रुके। पूरे महल में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजती रही और उन्होंने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को संबोधित करते हए महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा बैजू बावरा एक ऐसा नाम है जिसने विपरीत समय में न केवल अपनी कला को जीवित रखा, बल्कि उसे आगे बढ़ाया भी है। भारतीय संगीत की स्वतंत्रता का उद्घोष करने वाले इस महान सपूत की प्रशंसा करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है। इस दौरान अमित सोमानी, राजेश जैन, सीएमओ विनोद उन्नितान, एसडीएम देवेन्द्र सिंह सहित नगरवासी उपस्थित थेे।

बैजू बावरा: ध्रुपद गायन से राजा-रानी महल में गूंजीं संगीत की स्वर लहरियां

सांस्कृतिक कार्यक्र मों के साथ पेश की वार्षिक रिपोर्ट
अशोकनगर। लायनेस क्लब द्वारा शनिवार को एक निजी होटल में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष तृप्ति पांड्या व प्रांतीय कोषाध्यक्ष दीपाली सक्सेना रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीता अग्रवाल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया। इस दौरान गीता बंसल ने ध्वज वंदना की प्रस्तुत दी, सचिव दिव्यप्रभा तायड़े ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीपा रस्तोगी, रजनी शुक्ला, आध्या तायडे, रुद्रांशी शुक्ला व गंगा रघुवंशी आदि ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। क्लब की अध्यक्ष रीतिका अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सपना सेठ, विजया अग्रवाल व लवली रघुवंशी ने क्लब के सम्मान में कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की। इस दौरान सुनीता अग्रवाल, राजकुमारी साहू, प्रतिक्षा रघुवंशी, अंजना अग्रवाल, सोनल रघुवंशी, मीता साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो