शराब की महफिलें केवल शराब दुकानों के आसपास ही नहीं जमतीं। क्रमांक एक स्कूल, बापू विद्यालय, संजय स्टेडियम, संजय स्टेडियम के पीछे, सब्जी मंडी, पठार मोहल्ला स्थित नपा की दुकानों, रेलवे फाटक के पास, तारवाले बालाजी मंदिर के पीछे रेलवे ट्रेक के पास, ओवर ब्रिज के नीचे सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम लोग शराब पीते हैं।