2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगह-जगह बने मयखाने, सड़कों पर छलकते हैं जाम

अशोकनगर. नगर में जगह-जगह मयखाने बने हुए हैं। लोग सड़कों पर गलियों में और यहां तक कि नगरपालिका के मार्केट की छतों पर बैठकर भी शराब पीते हैं। लेकिन इन पर न तो पुलिस कभी कार्रवाई करती है और न ही किसी के द्वारा इस पर आपत्ति उठाई जाती है।

2 min read
Google source verification

image

praveen praveen

Apr 22, 2016

ashoknagar

ashoknagar


अशोकनगर. नगर में जगह-जगह मयखाने बने हुए हैं। लोग सड़कों पर गलियों में और यहां तक कि नगरपालिका के मार्केट की छतों पर बैठकर भी शराब पीते हैं। लेकिन इन पर न तो पुलिस कभी कार्रवाई करती है और न ही किसी के द्वारा इस पर आपत्ति उठाई जाती है। नतीजा यह है कि शहर में इस तहर के खुले मयखानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
सड़कों पर शराब पीने वालों में गरीब-मजदूर वर्ग के लोग ही नहीं हैं, बल्कि शिक्षित युवा भी शामिल हैं। ये लोग सड़क किनारे झुंड बनाकर बैठ जाते हैं और खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। नशा चढ़ते ही शुरू हो जाता है, गाली-गलौच व आने-जाने वालों को परेशान करने का सिलसिला। गलियों व सड़कों पर बैठे शराबियों के झुंड के कारण लोगों का निकलना तक मुश्किल होता है, खासकर महिलाओं का। नशे की हालत में शराबी महिलाओं पर फब्तियां कसने और छेड़-छाड़ करने से भी बाज नहीं आते।


कैमरा देख भागे शराबी

पत्रिका ने गुरुवार की रात शहर के ऐसे ही कुछ स्थानों का जायजा लिया, तो एक नहीं बल्कि दो से तीन झुंड शराब पीते हुए मिले। कैमरा देख किसी ने अपना मुंह छुपाया तो कोई उठकर भागा। उन्हें डर था कि उनका चेहरा कैमरे में कैद हुआ तो उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। ये वे लोग थे, जो अच्छे घरों से हैं और शिक्षित हैं। इसके बावजूद सड़कों पर बैठकर शराब पीना इनकी आदत बन गया है।

जगह-जगह बढ़ रही शराबखोरी और खुलेआम जमने वाली महफिलों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। जबकि ऐसा नहीं है कि शराब की इन महफिलों की जानकारी पुलिस को न हो। इसके बावजूद कार्रवाई न होना दर्शाता है कि पुलिस इस नशाखोरी को रोकने के प्रति उदासीन है। दूसरी ओर लोग परेशान तो होते हैं, लेकिन इस पर आपत्ति नहीं उठाते। लोगों को भी चाहिए कि इसके विरोध में आवाज बुलंद करें।

यहां जमती हैं महफिलें

शराब की महफिलें केवल शराब दुकानों के आसपास ही नहीं जमतीं। क्रमांक एक स्कूल, बापू विद्यालय, संजय स्टेडियम, संजय स्टेडियम के पीछे, सब्जी मंडी, पठार मोहल्ला स्थित नपा की दुकानों, रेलवे फाटक के पास, तारवाले बालाजी मंदिर के पीछे रेलवे ट्रेक के पास, ओवर ब्रिज के नीचे सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम लोग शराब पीते हैं।

ये भी पढ़ें

image