
भाजपा नेता उज्जैन के महाकाल लोक से गिरफ्तार (Photo Source- Patrika)
BJP Leader Arrested : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के देहात थाना इलाके में बच्चों के विवाद में पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं से अभद्रता करने के बाद फरार हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव को पुलिस ने सूबे के उज्जैन शहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी भाजपा नेता पड़ोसी से मारपीट करके महाकाल लोक घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस अशोकनगर लाकर पूछताछ करने की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले बीजेपी नेता लक्ष्मी नारायण यादव का विवाद उनके पड़ोस में रहे वाले धर्मेंद्र कुशवाह परिवार से हो गया था। फरियादी धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि, आरोपी पक्ष के घर का बच्चा, किसी हादसे का शिकार न हो, इस उद्देश्य से मात्र उसे धीरे साइकिल चलाने को कहा गया था, जिसपर भाजपा नेता इतने खफा हो गए, बात शांत होने के बावजूद कुछ लोगों को सांथ लेकर धर्मेंद के घर में आ घुसे इस दौरान भाजपा नेता और उनके साथियों ने न सिर्फ धर्मेंद्र कुशवाह के साथ मारपीट की, बल्कि उनके परिवार की महिलाओं तक से अभद्रता कर डाली। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें भाजपा नेता पड़ोसी के घऱ में घुसते और उन्हें खींचकर घऱ से बाहर लाते और मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं।
घटना के बाद धर्मेंद्र कुशवाह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। देहात पुलिस आरोपी को ढूंढते ढूंढते उज्जैन पहुंची। जहां महाकाल लोक से बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल देहात पुलिस भाजपा नेता को गिरफ्तार कर अशोकनगर ले जाकर पूछताछ करेगी।
Updated on:
26 May 2025 01:23 pm
Published on:
26 May 2025 01:22 pm

बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
