7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा मंडल अध्यक्ष और बीजेपी विधायक के परिवार के बीच मारपीट, तोड़े गए गाड़ी के कांच

wedding procession: बरात निकालने के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा विधायक के परिजनों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है।

3 min read
Google source verification
BJP Mandal President and and BJP MLA fought during wedding procession in Ashoknagar

wedding procession: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सड़क से निकल रही बारात के दौरान कार निकालने की बात पर भाजपा मंडल अध्यक्ष व भाजपा विधायक के परिजनों में मारपीट हो गई। बारातियों ने मुंगावली विधायक के चचेरे भाई के पुत्र व बहन से मारपीट की और कार के कांच तोड़ दिए। सूचना मिली तो दोनों पक्षों के लोग जुट गए तो रातभर तनातनी का माहौल रहा। इससे विवाद की आशंका देख दोनों जगहों पर दो थानों की पुलिस तैनात रही।

ये है पूरा मामला

मामला सोमवार-मंगलवार रात करीब 9 बजे शहर के विदिशा रोड का है। मुंगावली विधायक बृजेंद्रसिंह यादव के चचेरे भाई दर्शनसिंह यादव के भांजे की शादी थी, जिसमें शामिल होने कार से दर्शनसिंह के पुत्र नीलेश यादव व बहन कृष्णकुमारी और तीन बच्चे अमर मैरिज गार्डन जा रहे थे। विदिशा रोड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी के चचेरे भाई की बारात निकल रही थी।

नीलेश यादव का कहना है कि सड़क पार करना था तो लाइट पकड़े व्यक्ति से कार को रास्ता देने कहा, तभी एक व्यक्ति आकर गाली-गलौंच करने लगा और फिर तन्मय पाराशर, राज पाठक, हर्षित पाराशर, सजल त्रिपाठी व परिलक्ष्य ने आकर नीलेश से जमकर मारपीट की। कार का कांच तोड़ दिया व बुआ कृष्णकुमारी से छीना झपटी व मारपीट की। इससे दोनों पक्षों के बड़ी संया में जुट गए व रास्ता जाम हो गया। मुंगावली विधायक और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़े - हेरिटेज लुक में चमकेगा एमपी का ये डाकघर, देशभर के 10 पोस्ट ऑफिसों का किया जाएगा संरक्षण

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दर्ज हुई FIR

मुंगावली विधायक के चचेरे भाई दर्शनसिंह यादव का कहना है कि वह रात 4 बजे तक थाने में बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने एफआइआर नहीं की और एसपी ने भी फोन नहीं उठाया। दर्शनसिंह ने सोशल मीडिया पर पुलिस व एसपी के खिलाफ कई पोस्ट लिखकर भड़ास निकाली व नाराजगी जताई। साथ ही महिला से मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज न करने का सवाल पूछा। बाद में दोपहर में खुद ही मारपीट का सीसीटीवी फुटेज लेकर आए, तब करीब साढ़े 17 घंटे बाद मंगलवार दोपहर 2:28 बजे नीलेश की शिकायत पर पुलिस ने तन्मय पाराशर, राज पाठक, हर्षित पाराशर, सजल त्रिपाठी व परिलक्ष्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।

बारात में घुसाई कार, मारपीट व लूट की

वहीं दूसरी तरफ से भाजपा मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी ने भी थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि मेरे छोटे भाई वेद त्रिपाठी की शादी थी, बारात निकल रही थी। नीलेश पुत्र दर्शनसिंह यादव कार से आ रहा था, जिसने बारात में गाड़ी घुसा दी, बारातियों में शामिल बुजुर्गों ने समझाने का प्रयास किया तो अभद्रता की। राजेश पराशर के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। जब बारात को आगे ले गए तो साहिल यादव, नीलेश यादव, राज यादव, बिट्टू यादव, अखंड यादव, दर्शनसिंह सहित 50-60 लोग आ गए व बारात पर हमला कर दिया व महिलाओं-बच्चों से मारपीट की।

यह भी पढ़े - लगी कैबिनेट की मुहर, अब बनेंगी गोवंश हेल्थ यूनिट, 50% तक होगा फसल बीमा कवरेज

यह भी खास

नीलेश यादव ने इस मारपीट के दौरान अपनी सोने की चेन, बुआ कृष्णकुमारी की सोने की एक चूडी, हार व पुतली लूटने की शिकायत की है। दूसरे पक्ष से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोना पाराशर, ममता पाराशर व अमित शर्मा की सोने की चेन व अंगूठी लूटी गई। विवाद शांत होने के बाद कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष के शादी स्थल व देहात पुलिस अमर मैरिज गार्डन पर तैनात रही। इस विवाद की वजह से सड़क पर जाम लग गया और वाहनों की आवाजाही बंद रही, इससे अन्य वाह्न चालक भी परेशान होते रहे। मुंगावली विधायक के चचेरे भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी व पुलिस पर जुआ व ऑनलाइन सट्टा चलवाने के आरोप लगाए।

तोड़फोड़ के बाद कार में टूटा पड़ा कांच

नीलेश यादव की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के सलिल त्रिपाठी ने शिकायत कर कई नामजद व 50-60 अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया- मनीष शर्मा, प्रभारी कोतवाली अशोकनगर