Bulldozers on Encroachment: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के वनक्षेत्र में अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह आंखों में आंसू और दिल में दर्द लेकर आई। यहां वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने सुबह से ही एक्शन लेते हुए दर्जन भर से ज्यादा घर जमींदोज कर दिए और ग्रामीण रोते-बिलखते रह गए। लेकिन ये आज नहीं तो कल होना ही था। वन और राजस्व विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40-50 साल पुराने घरों को जेसीबी से गिरा दिया। फसलों को नष्ट कर दिया।