
Ashoknagar People of the family showing the burnt saffron.
अशोकनगर. एक्जीविशन में शामिल होने दुकानदार ने पांच लाख रुपए में चंदेरी साडिय़ां और दुपट्टे खरीदे थे। उन्हें सुबह दिल्ली के लिए लेकर जाना था, लेकिन रात में लगी आग से साडिय़ां सहित दुपट्टे और सूट का कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग से पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। मामला चंदेरी के नयापुरा का है। सोमवार-मंगलवार रात करीब 12 बजे साड़ी व्यवसायी महेंद्रकुमार कोली की दुकान में आग लग गई। महेंद्र कोली और उनका परिवार दुकान के ऊपर दूसरी मंजिल पर सो रहा था।
मोहल्ले वालों ने धुंआ निकलते देखा तो महेंद्र को जगाया। सूचना पर डायल 100 और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाया गया। लेकिन इस घटना में 11 हजार से 15 हजार रुपए कीमत वाली करीब 70 साड़ी जल गईं, वहीं 20 हजार रुपए के दुपट्टे और सूट के कपड़े भी जलकर खाक हो गए। आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लग गई और साडिय़ां, दुपट्टे व अन्य कपड़ा जलकर खराब हो गया।
एक्जीविशन में ले जाने खरीदी थी साडिय़ां
चंदेरी साड़ी व्यवसायी महेंद्रकुमार कोली ने बताया कि दिल्ली में चंदेरी साड़ी की एक्जीविशन लगी है। उसमें शामिल होने के लिए उन्होंने चार-पांच दिन में खरीदी कर यह साडिय़ां और दुपट्टे एकत्रित किए थे। ताकि एक्जीविशन में शामिल होकर कुछ लाभ कमाया जा सके। लेकिन आग से हुए नुकसान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आग लगने से दुकान की चार पट्टियां भी टूट गई हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो पूरा दो मंजिला मकान भी गिर सकता था।
बाइक में लगाई आग
अशोकनगर. कचनार थानातंर्गत ग्राम हमीदपुर में एक युवक के घर के सामने रखी मोटरसाइकिल में युवक ने आग लगा दी जिससे मोटरसाइकिल जल गई। जानकारी के अनुसार रघुवीर पुत्र पन्नालाल कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह सोमवार शाम ४ बजे गांव के ही गयाप्रसाद के घर के आगे से निकल रहा था उसने अपनी बाइक खड़ी की तो गयाप्रसाद ने बाइक में आग लगा दी इससे बाइक जल गई। पुलिस ने धारा ४३५ के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया।
Published on:
12 Sept 2018 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
