
अशोकनगर।वुशू में नित
नए कीर्तिमान रचने वाले जिले को अब बॉक्सिंग व स्केटिंग में भी अपना हुनर दिखाने का
मौका मिल सकेगा। जिले के बच्चे इन दोनों खेलों का प्रशिक्षण भी जिला मुख्यालय पर
संजय स्टेडियम में ले सकेंगे।
संजय स्टेडियम में लड़कियों के लिए
बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। जल्द ही लड़कों के लिए भी प्रशिक्षण की
व्यवस्था करवाई जाएगी। फिलहाल वष्ाü 2015-16 के लिए बच्चों को बॉक्सिंग सिखाने सहित
अन्य जिम्मेदारियां वुशू की नेशनल खिलाड़ी श्रेया गुप्ता को सौंपी गई है। कमेटी का
विधिवत गठन भी एक-दो दिनों में कर लिया जाएगा।
स्केटिंग के लिए भी मिली
मान्यता
जिला रोलर स्केटिंग संघ को भी मान्यता मिल गई है। इसके बाद जिले में
स्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन भी हो गया है। कमेटी
के टेक्निकल गुना स्केटिंग संघ व मप्र स्केटिंग संघ से मान्यता मिलने के बाद इस खेल
में भी बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्केटिंग संघ का
अध्यक्ष जयमंडल सिंह यादव को बनाया गया है। सचिव श्रेया गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजदीप
सिंह ढिल्लों व कोच जगवीर सिंह गुना को नियुक्त किया है। सदस्य खुशबू दुबे, आशा
सिंह व प्रियंका श्रीवास्तव हैं।
शुरू होगी प्रैक्टिस
स्केटिंग
के लिए सुविधाओं के बारे में पूछने पर ब्रजेश ने बताया कि एक-दो दिनों में
प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी। अभी ट्रेक नहीं है, इसलिए स्टेडियम के लॉन टेनिस ग्राउंड
पर प्रैक्टिस करवाई जाएगी। जब तक आत्मनिर्भर नहीं होते गुना संघ से मदद लेंगे।
गुना में 15-20 दिन का कैंप लगना है, उसमें यहां के खिलाडियों को प्रशिक्षण
के लिए भेजेंगे। स्केटिंग के लिए बच्चों को हेड गार्ड, नी गार्ड व स्केटर की
आवश्यकता होगी, जिनकी व्यवस्था अभी उन्हें ही करनी होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
