
अशोकनगर. बहादुरपुर थाना प्रभारी द्वारा अथाईखेड़ा निवासी एक युवक पर तीन बार कार्रवाई किये जाने से नाराज होकर ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की है। ग्रामीण जानकीलाल शिवहरे ने बताया कि उनके पुत्र संजीव शिवहरे को बहादुरपुर थाना प्रभारी द्वारा 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे नेहरु जैन की होटल से चाय पीते समय पकड़कर ले गये और तीन दिन थाने में बंद रखकर चाकू रखने का केस बना दिया।
जिसे फिर न्यायालय द्वारा छोड़ा गया इसके बाद फिर 23 अक्टूबर को रात 12 बजे जब वह बमूरिया हारवेस्टर लेने गये तो लौटते समय संजीव को थाना प्रभारी ने पकड़ लिया और पैसे लेने के बाद छोड़ा और मोबाइल भी रख लिया। 26 अक्टूबर को फिर से दिन के दो बजे घर से खाना खाते समय मोबाइल वापिस के बहाने बुला लिया और अवैध शराब का झूठा केस बनाकर जेल भेज दिया जबकि उसका इस कारोबार से कोई लेना देना नहीं है।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी की रिकोर्डिंग भी बताई। एसपी ने एएसपी सुनील शिवहरे को जांच के निर्देश दिये है। इस संबंध में बहादुरपुर थाना प्रभारी फेमिदा खान ने बताया कि युवक पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है उसके द्वारा गलत शिकायत की जा रही है।
यहां आरक्षक ने की ग्रामीण से अभद्रता
कचनार थाने में सोयाबीन चोरी की एफआईआर लेने गये युवक से थाने के आरक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौंच की गई। ग्रामीण संतराम यादव ने बताया कि उनका सोयाबीन का कट्टा चोरी हो गया था जिसकी एफआईआर लेने के लिये थाने से फोन आया था जैसे ही वह एफआईआर लेने पहुंचे और उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल थाने के आगे खड़ी कर दी इसी बात से नाराज होकर आरक्षक अरविंद मौरे ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। रोका तो धक्का मुक्की की। वह भी रात में एसपी को शिकायत करने के लिये ग्रामीणों के साथ आये।
Published on:
01 Nov 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
