
-कार्यक्रम में बिजली चले जाने के बाद बिना माइक के भाषण देते हुए राज्यमंत्री।
अशोकनगर. जिले के 64 हजार 546 किसानों को 68.13 करोड़ रुपए बीमा राशि दी गई, जो उनके खातों में ट्रांसफर की गई। लेकिन कई को इतनी कम राशि मिली है कि वह किसानों में मजाक बन गई है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि एक किसान ने फसल बीमा कराने 2300 रुपए प्रीमियम जमा किया और गांव के अन्य किसानों की तरह उसकी फसल में भी नुकसान हुआ, लेकिन उसे बीमा कंपनी ने फसल में नुकसान पर 499 रुपए बीमा राशि दी है।
मामला शनिवार को मंडी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम का है। खिरियामहू गांव के किसान रमेशकुमार का कहना है कि उनकी मां जमुनाबाई के पास 14 बीघा जमीन है, फसल बीमा के लिए बैंक ने खाते से 2300 रुपए प्रीमियम राशि काटी थी, लेकिन शनिवार को जब वह बैंक पहुंचे तो चस्पा सूची में उन्हें 499 रुपए फसल बीमा की राशि मिलना बताया गया है। इससे वह कार्यक्रम में पहुंचे और कृषि उपसंचालक से शिकायत की, साथ ही हाथ जोड़कर वह कृषि उपसंचालक के आगे बैठ गए। इस पर कृषि उपसंचालक ने कहा कि आप आवेदन दे दो, जिसे बीमा कंपनी को भेजकर बीमा राशि को सुधरवा दिया जाएगा।
प्रतीक स्वरूप पांच किसानों को बांटे बीमा राशि के चैक-
कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2020 और रबी 2020-21 की बीमा की 68.13 करोड़ रुपए राशि जिले के 64 हजार 546 किसानों को दी गई है। इस दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष अजय यादव व विधायक जजपालसिंह ने पांच किसानों को प्रतीक स्वरूप बीमा राशि क्लेम के चैक भी वितरित किए। जिसमें किसान दिनेश रघुवंशी को 195618 रुपए, गजरामसिंह यादव को 178280, बाबूलाल जैन को 154861 रुपए, सौरभ दीवान को 151113 रुपए और रामबाबू कटारिया को 156351 रुपए के चैक वितरित किए।
कार्यक्रम में पांच बार बिजली गुल, तो रुका प्रसारण-
मंडी परिसर में हुए इस कार्यक्रम में बिजली कटौती बाधा बनी, पूरे कार्यक्रम में पांच बार बिजली गुल हुई। इससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण कई बार रुका। हालांकि कार्यक्रम स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था थी, इससे बिजली जाते ही कर्मचारी जनरेटर चालू करने दौड़ लगाते दिखे। वहीं राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव के संबोधन के दौरान भी बिजली चली गई, इससे उन्हें तेज आवाज में बोलकर संबोधन करना पड़ा। राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सच्ची किसान हितैषी है, किसानों पर आई आपदा के दौरान सरकार कभी पीछे नहीं हटी और हमेशा किसानों की मदद की है। साथ ही कहा कि 15 महीने के लिए आई कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ छल किया है।
Published on:
12 Feb 2022 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
