19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में उमड़ा लाखों का जनसैलाब, 50 हजार गाड़ियों से करीला पहुंचे श्रद्धालु

20 लाख लोगों के आने का अनुमान, करीला मेला में मां जानकी के दरबार में धूमधाम से मना लव-कुश का जन्मोत्सव, लाखों श्रद्धालु पहुंचे, संगीत, नृत्य, साधना और श्रद्धा का संगम

less than 1 minute read
Google source verification
kareela13m.png

20 लाख लोगों के आने का अनुमान

अशोकनगर. श्रद्धा के साथ ऐसी भीड़ केवल यहीं नजर आ सकती है। करीला मेले में माता जानकी और लव-कुश के दर्शन करने के लिए लाखों लोग उमड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। ट्रस्ट के मुताबिक तीन दिवसीय मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। यहां हजारों वाहनों से लोग आ रहे हैं।

करीलाधाम में लगने वाले प्रदेश के सबसे बड़े मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां संगीत, नृत्य, साधना और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है। जनसैलाब भी ऐसा कि करीला पहुंचने रात से ओवरलोड़ वाहनों की कतार लग गई। यहां आनेवालों में बुंदेलखंड क्षेत्र के श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। यही कारण है कि नेशनल हाइवे पर चंदेरी से बंगला चौराहा तक वाहनों की लंबी कतार लग रही है।

यहां रंगपंचमी पर लव-कुश का जन्मोत्सव मनाया जाता है। यही कारण है कि रंगपंचमी के दिन तो दिनभर गहमागहमी बनी रही। मां जानकी के दरबार में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने लव-कुश के जन्म का उत्सव मनाया। साल में एक बार सिर्फ रंगपंचमी पर खुलने वाली महर्षि बाल्मीकि गुफा के दर्शन किए। सुबह अशोकनगर रोड से वाहनों की संख्या कम रही लेकिन शाम से सभी लगी वाहनों की कतार आधी रात तक जारी रही।

पहुंच मार्गों पर तीन से चार किमी दूर तक पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी। ऐसे में हजारों श्रद्धालुओं को पहाड़ियों से निकलकर करीला पहुंचना पड़ा। पूरी पहाड़ी, मेला क्षेत्र व पहुंच मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह यादव ने बताया कि रात तक श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने का अनुमान है।