जिला अस्पताल की ओपीडी में आए दिन डाक्टरों के न पहुंचने की शिकायत रहती है। मरीजों को यह भी नहीं बताया जाता कि डाक्टर आएंगे या नहीं। इसके कारण मरीज पर्चा बनवाने के बाद यहां-वहां भटकते रहते हैं। इसके अलावा कई विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी भी अस्पताल में है। वहीं साफ-सफाई का ध्यान भी कम ही रखा जाता है। पंखों, अलमारियों, पलंगों के पास रखे स्टेंडों आदि पर धूल जमी रहती है।