19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे किसान को सलामः स्कूल के लिए जगह कम पड़ी तो दान में दे दी करोड़ों की जमीन

सीएम राइज स्कूल के लिए जमीन दान करने वाले किसान को हर कोई कर रहा है सलाम...।

2 min read
Google source verification
green.png

,,

अशोकनगर। जिले के महिदपुर गांव के किसान ब्रजेंद्र सिंह रघुवंशी की हर कोई तारीफ कर रहा है। यही कारण है कि सरकार से लेकर कई संगठन उनकी सराहना कर रहे हैं। जब सीएम राइज स्कूल के लिए जगह कम पड़ गई तो किसान ने अपनी चार बीघा जमीन सरकार को दान में दे दी। खास बात यह है कि ब्रजेंद्र के दादा नथन सिंह ने भी 40 साल पहले स्कूल के लिए अपनी जमीन को दान कर दिया था।

ब्रजेंद्र सिंह कहते हैं कि उनके दादा नथन सिंह 9 बार गांव के सरपंच रहे और जनपद अध्यक्ष रहे। उन्होंने पंचायत भवन, स्कूल, सोसायटी के माल गोदाम के लिए भी जमीन दान में दे दी थी। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने भी यह जमीन दान कर दी है।

किसान ब्रजेंद्र सिंह का सम्मान

नईसराय। सीएम राइज स्कूल के लिए अपनी बेशकीमती जमीन दान करने वाले ब्रजेन्द्र सिंह का हिन्दू संघ द्वारा सम्मान किया गया। इसके लिए पदाधिकारी रविवार को महिदपुर निवासी ब्रजेन्द्र सिंह के घर पहुँचे और सम्मान किया। उल्लेखनीय है किए महिदपुर गांव में सीएम राइज स्कूल खोल जाना है। लेकिन स्कूल के मापदंडों के हिसाब से जमीन कम पड़ रही थी।

इसके बाद गांव के ही ब्रजेन्द्र सिंह ने अपनी चार बीघा जमीन स्कूल के लिए दान दे दी। इस पर हिन्दू संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील रघुवंशी धुर्रा द्वारा महिदपुर में सम्मान समारोह आयोजित। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले दानवीर बृजेंद्र ङ्क्षसह रघुवंशी सम्मान किया गया।

इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, दिनेश महाकाल, अजय, देवेंद्र, देशराज यादव, शिवनंदन धतुरिया, संजय, सत्यभान सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दू संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील धुर्रा ने कहा कि यह प्रयास क्षेत्र के विकास में महत्व पूर्ण साबित होगा और क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।