जिले में कई बड़े और पुराने स्कूलों की मान्यता लंबित है। इनमें में स्वामी विवेकानंद स्कूल, हनुमान मिडिल स्कूल, वर्धमान मिडिल स्कूल, सेंटथॉमस हायर सेकंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अशोकनगर, शिवपुरी पब्लिक स्कूल अशोकनगर, सन शाइन पब्लिक स्कूल ईसागढ़, टीएवी पब्लिक स्कूल मुंगावली, शारदा विद्या निकेतन मुंगावली, सेंटमीरा पब्लिक स्कूल मुंगावली आदि शामिल हैं। जिन्होंने करीब छह माह पहले ही मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दिया था और इनके पास पर्याप्त कक्षों वाला भवन, मैदान सहित अन्य सुविधाएं हैं। स्टाफ में भी कुछ प्रशिक्षित तो कुछ सालों पुराने शिक्षक हैं, लेकिन इनकी मान्यता नहीं हुई है।