
अशोकनगर. अशोकनगर के चंदेरी में एक 17 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती के परिजन का आरोप है कि युवती का मोबाइल चोरी हो गया था और चोरी हुए फोन से किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे धमकी दी थी। आरोपी ने धमकाया था कि उसने अश्लील वीडियो बना लिया है और अगर उससे मिलने नहीं आई तो अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा। जिसके डर के कारण ही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मोबाइल चोरी का मौत कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक चंदेरी के पंचम नगर में रहने वाली 17 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। परिजन का कहना है कि सोमवार की सुबह जब बेटी नहा रही थी तभी कोई उसका मोबाइल चोरी कर ले गया था। इसके ठीक कुछ देर बाद अंजान शख्स ने चोरी के मोबाइल से ही फोन कर धमकी दी थी कि उसने अश्लील वीडियो बना लिए हैं और अगर उससे मिलने नहीं आई तो अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा। जिससे युवती बुरी तरह डरी हुई थी। उसने अपनी मां से पापा के आने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चलने के लिए भी कहा था।
शाम को कमरे में गई और वहीं लगाई फांसी
परिजन के मुताबिक फोन आने के बाद से बच्ची डरी हुई थी और शाम के वक्त अपने कमरे में गई और वहीं पर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो युवती को फांसी के फंदे पर झूलते देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- यात्री को आया माइनर अटैक, महिला जवान ने दी सीपीआर
Published on:
28 Feb 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
