15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंडपंप बना सामान स्टैंड व स्कूल पर भी कब्जा, सड़कों पर सजा दुकानों का सामान

अतिक्रमण के हाल: सड़कों पर अतिक्रमण बना लोगों की परेशानी, जिनसे जाम के हालात।- नपा ने दो दिन में 50 अतिक्रमण चिन्हित कर कराई मुनादी, सामान हटाने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम।

2 min read
Google source verification
हैंडपंप बना सामान स्टैंड व स्कूल पर भी कब्जा, सड़कों पर सजा दुकानों का सामान

हैंडपंप बना सामान स्टैंड व स्कूल पर भी कब्जा, सड़कों पर सजा दुकानों का सामान



अशोकनगर. शहर में अतिक्रमण की होड़ जारी है, जिसे जहां जगह मिल रही है वह वहीं पर कब्जा जमा लेता है। स्थिति यह है कि कहीं पर शासकीय हैंडपंप को ही सामान स्टैंड बनाकर दुकान चलाई जा रही है तो कहीं सड़कों पर ही कब्जा करके दुकानों का सामान रख दिया गया है। इससे नपा ने मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
मंगलवार को नपा ने वाहन के माध्यम से शहर में मुनादी कराई और दुकानदारों को सड़कों से कब्जा हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। हालांकि मुनादी का लोगों पर कोई असर नहीं दिखा और दिनभर सड़कों पर ही दुकानों का सामान कब्जा जमाकर रखा रहा। इतना ही नहीं अतिक्रमण वाले स्थानों पर पहुंचकर भी वाहन के माध्यम से मुनादी हुई, लेकिन शाम तक सड़कों से सामान नहीं हटाया गया। इसके अलावा सड़कों पर ही कब्जा जमाए वाहन भी खड़े रहे और जाम के हालात बनते रहे, इससे लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सीएमओ बोलीं नाली तक दुकानों की सीमा, बाहर सामान तो होगा जब्त-
सीएमओ प्रियंकासिंह का कहना है कि दो दिन में 50 अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस दे दिए गए हैं और नोटिस देन का कार्य जारी है। साथ ही यदि 48 घंटे में कब्जा नहीं हटा तो नपा कार्रवाई करेगी। सड़क किनारे नाली तक दुकानों की सीमा है और नाली से आगे सामान रखा मिला तो जब्त किया जाएगा। हालांकि लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी हैं, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर से अतिक्रमण हो जाता है।
तीन मामलों से जानें शहर में जारी अतिक्रमण की होड़ के हाल-
1. हैंडपंप को दुकान में छिपाया, बना दिया सामान स्टैंड-
पोस्ट ऑफिस के बाहर लगे हैंडपंप को अस्थाई दुकानदारों ने अतिक्रमण करके घेर लिया, जिसके पास पत्थर जमा दिए हैं और सामान से उसे छिपा दिया है। साथ ही ऊपर सामान रखकर हैंडपंप को ही सामान स्टैंड बना दिया। स्थिति यह है कि लोगों को आसानी अब यह हैंडपंप भी नहीं दिखता और न हीं जिम्मेदार इस हैंडपंप के सुधार पर ध्यान दे रहे हैं।
2. स्कूल की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में भी कब्जा, रखा सामान-
शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को तोडऩे का काम चल रहा है, हालांकि अभी कुछ कमरों को गिराने का काम शेष है। लेकिन शेष बचे कमरों में ही लोगों ने बक्से रखकर कब्जा कर लिया है, साथ ही इस स्कूल भवन से सटकर भी सामान रख कब्जा कर लिया गया है। जबकि इस भवन को गिराया जाना है और यहां नया भवन बनना है।
3. दुकानों से भी ज्यादा सामान सड़कों पर रखा-
शहर में जहां दुकानों में तो सामान रखा ही रहता है, वहीं दुकानों से ज्यादा सामान सड़कों पर रख दिया जाता है। रास्ते पर सामान रखकर कब्जा कर लेने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सड़कों पर दिनभर जाम के हालात बनते रहते हैं, कई चेतावनी के बाद भी नपा और प्रशासन सड़कों से सामान नहीं हटवा सका।
वर्जन-
हमने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं, 48 घंटे में कब्जे नहीं हटे तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसडीएम से समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करने का निवेदन किया है, ताकि अस्थाई दुकानों को शिफ्ट कराने व वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित हो सके।
प्रियंकासिंह, सीएमओ नपा अशोकनगर