
अशोकनगर. अशोकनगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक 11 साल की बेटी ने पिता की मौत की खबर लगते ही कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। मां-बेटी की एक ही दिन में मौत होने के बाद दोनों की अर्थियां एक साथ घर के आंगन से उठीं तो हर किसी की आंख नम हो गई। घटना अशोकनगर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव बरखेड़ा जागीर की है। एक ही दिन में पिता-बेटी की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
हार्ट अटैक से पिता की मौत
जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा जागीर गांव के रहने वाले 36 साल के रामबाबू धाकड़ को शुक्रवार की सुबह अचानक सीने में दर्द हुआ। रामबाबू खेती किसानी करते थे और शुक्रवार की सुबह खेत से जैसे ही घर वापस लौटे तो उनके सीने में दर्द उठा। रामबाबू को परिवार के लोग तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और रामबाबू की सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामबाबू की तीन बेटियां व एक बेटा है। बेटा सबसे छोटा है।
पापा से इतना प्यार करती थी बेटी दे दी जान
पापा रामबाबू की मौत की खबर जब उनकी 11 साल की बेटी साधना को लगी तो उस पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। साधना पापा से बहुत प्यार करती थी और उनकी मौत की खबर मिलते ही वो घर से भागते हुए करीब आधा किमी. दूर खेत पर पहुंची। खेत के जिस कुएं से रामबाबू खेत में पानी देते थे साधना ने उसी में कूदकर अपनी जान दे दी। बच्ची साधना जब घर में नजर नहीं आई तो लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बाद में जब कुछ लोग साधना को तलाशते हुए खेत पर पहुंचे तो कुएं के पास उसकी चप्पलें नजर आईं और कुएं में बच्ची नजर आई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची साधना के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची साधना का शव परिजन को सौंपा गया और फिर एक साथ पिता और बेटी की अर्थी घर के आंगन से उठी।
देखें वीडियो- ठंड से बचने का अनोखा जुगाड़
Published on:
20 Jan 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
