
लंग्स तथा किडनी में इन्फेक्शन के कारण मौत हुई
भोपाल. एमपी के अशोकनगर के निवासी होमगार्ड के जवान अरुण रघुवंशी की दिल्ली में दुखद मौत हो गई। वे कई दिनों से यहां के एक अस्पताल में भर्ती थे। ग्वालियर में सांस रोकने की ट्रेनिंग में वे पानी में डूब गए जबकि साथी जवान सोचते रहे कि अरुण प्रेक्टिस कर रहे हैं। जब तक उन्हें निकाला जाता तब तक अंदर पानी भर चुका था जोकि घातक साबित हो गया।
जानलेवा ट्रेनिंग
पुलिस ने बताया कि होमगार्ड के जवान अरुण रघुवंशी की शनिवार को मौत हो गई। दरअसल वे ग्वालियर में एसडीआरएफ की ट्रेनिंग में शामिल होने गए थे। एसडीआरएफ की यह ट्रेनिंग स्पेशल थी जिसमें कई कठिन अभ्यास कराए जा रहे थे। एसडीआरएफ की इस ट्रेनिंग में एक अभ्यास पानी में सांस रोककर रखने का भी था। 24 अप्रेल को जब सभी जवान पानी में सांस रोकने की प्रेक्टिस कर रहे थे तब जवान अरुण रघुवंशी भी यह अभ्यास कर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान वे पानी में डूब गए, लेकिन साथी समझे कि वे प्रेक्टिस कर रहे हैं। जब वे दो मिनट तक बाहर नहीं निकले तो जवानों ने उन्हें पानी से निकाला।
वे बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में परिजनों ने इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती करा दिया। वे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां लंग्स और किडनी में इन्फेक्शन के कारण उनकी मौत हो गई। अशोकनगर के निवासी अरुण रघुवंशी गुना में एडीएम के गार्ड के रूप में पोस्टेड थे और ग्वालियर 45 दिन की ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे।
Published on:
07 May 2023 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
