
Indian Railways : मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे का निर्णय यात्रियों की परेशानी का कारण बन गया। /uex यात्री तो समय पर स्टेशनों पर पहुंच गए और ट्रेन का 7 घंटे तक इंतजार करते रहे। लेकिन न तो ट्रेन आई और न हीं रेलवे ने ट्रेन न आने का कोई कारण बताया। साथ ही टिकट ले चुके यात्रियों के टिकट भी वापस नहीं लिए गए।
मामला बीना-ग्वालियर ट्रेन का है। दोपहर 12:20 बजे बीना से रवाना होने वाली यह ट्रेन शहर में दोपहर 2 बजे आती है। लेकिन शनिवार को रात 9 बजे तक यह ट्रेन नहीं आई और न ही तब तक बीना स्टेशन से रवाना हुई। इससे यात्री इस ट्रेन का इंतजार करते रहे और ज्यादातर ने मजबूर होकर अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी। लेकिन जिले की रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के यह यात्रा टिकट वापस नहीं लिए गए। इससे यात्री अपने गंतव्य तक तो पहुंच ही नहीं सके,वहीं टिकट लेने से उनका किराया भी बिना यात्रा बेकार चला गया। इससे यात्रियों में नाराजगी दिखी।
यह ट्रेन क्यों नहीं चली और कितने बजे चलाई जाएगी। इसकी रेलवे स्टेशनों पर भी कोई जानकारी यात्रियों को नहीं मिली। इससे यात्री स्टेशनों पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते रहे। लेकिन कई घण्टे तक कुछ नहीं बताया गया। बाद में रेलवे के ऐप पर बीना-ग्वालियर ट्रेन को पांच घंटे रिशेड्यूल्ड बताया गया। इससे कई यात्री पांच घंटे बाद पहुंचे तो भी ट्रेन नहीं आई और फिर ऐप पर ट्रेन को आठ घंटे रिशेड्यूल्ड बताया गया। लेकिन रात 9 बजे तक ट्रेन नहीं आ सकी।
Published on:
18 Aug 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
