25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में जनपद पंचायत व तीन ग्राम पंचायतें होंगी उत्कृष्ट, 30 दिसंबर तक भेजने होंगे नाम

अशोकनगर। जिले की एक जनपद पंचायत व तीन ग्राम पंचायतों का चयन उत्कृष्ट मार्गदर्शी पंचायत के रूप में किया जाना है। पंचायत राज संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद जिले में जनपद व ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकित पंचायतों के नाम 30 दिसंबर […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjana kumar

Dec 23, 2015

अशोकनगर। जिले की एक जनपद पंचायत व तीन ग्राम पंचायतों का चयन उत्कृष्ट मार्गदर्शी पंचायत के रूप में किया जाना है। पंचायत राज संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद जिले में जनपद व ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकित पंचायतों के नाम 30 दिसंबर तक भेजना है।

उत्कृष्ट मार्गदर्शी जनपद व ग्राम पंचायातों को लेकर जिले में राजनीति गर्माने के आसार भी हैं। यहां फिलहाल चार जनपद पंचायतें एवं 323 ग्राम पंचायतें हैं। चार में एक जनपद व तीन सैकड़ा से अधिक ग्राम पंचायतों में से मात्र तीन ग्राम पंचायतों का चयन प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा। ऐसी गई ग्राम पंचायतें जिले में हैं, जो चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

केन्द्रीय समिति करेंगी निरीक्षण

निर्धारित किए गए मापदंडों के तहत ग्राम पंचायतों व जनपद पंचायत का चयन किया जाएगा। इसके बाद भारत सरकार द्वारा गठित समिति संबंधित जनपद व ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेगी। समिति द्वारा स्थल भ्रमण भी किया जाएगा। पंचायतों को नामित करते समय आदेश में बताए गए मापदंडों के अलावा स्मार्ट गांव मार्गदर्शिका में वर्णित आधारों का ध्यान रखने के आदेश भी दिए हैं।

ये हैं चयन के मापदंड

-जिनका नाम पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया गया हो या पुरस्कार मिला हो।
-सामाजिक क्षेत्र, स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, एनआरएम आदि क्षेत्रों में उत्कृष्टता अर्जित की हो।
-किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
-पंचायत व उनकी समितियों की मासिक बैठकों का नियमित आयोजन।
-अधिक से अधिक कर वसूली।
-रिकार्डव लेखा पुस्तिकाओं का उचित रख रखाव।
-स्वच्छता, सड़क, नालियां, पीने का स्वच्छ पानी, साफ-सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं की सुलभता एवं निरंतरता

ये भी पढ़ें

image