
संबल योजना के कार्ड के साथ ऐसा मजाक, किसी के बदले पिता तो किसी का बदला धर्म
अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट...
शासन द्वारा असंगठित श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई संबल योजना के कार्ड जिलेभर में मजाक बने हुए हैं। घरों पर पहुंचाए जा रहे इन कार्डों में श्रमिकों के पिताओं के नाम ही बदल गए हैं। कई लोगों के जाति और धर्म ही कार्डों पर बदले हुए हैं। इतनी बड़ी गड़बडिय़ों से जहां यह कार्ड तो किसी काम में आने से रहे, वहीं योजनाओं का लाभ लेने में भी इन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जिले में बड़े स्तर पर मुंगावली शहरी क्षेत्र में कार्डों में दिख रही है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वार्ड क्रमांक 11 के हेमराज नामदेव के पिता का नाम रामचंद्र नामदेव है, लेकिन संबल योजना के कार्ड में पिता का नाम एवाज खान दर्ज है। वहीं मुंगावली के ही दिनेश रजक का नाम दिनेश रजाक लिखा हुआ है और उनके पिता के नाम की जगह अब्दुल रहमान दर्ज है। जबकि दिनेश के पिता का नाम छोटेलाल रजक है। यह सिर्फ दो या तीन कार्डों की बात नहीं, लोगों की मानें तो मुंगावली शहर के 90 फीसदी कार्डों में इसी तरह से पिता और जाति-धर्म बदलकर दर्ज कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि शुरुआत में पिता का गलत नाम दर्ज देख गुस्सा आया, लेकिन बाद में जब ज्यादातर लोगों के कार्डों में यही गलतियां दिखीं तो मामला मजाक बन गया है और लोग अब श्रमिकों को कार्ड में दर्ज गलत नाम से पुकारकर मजाक उड़ाने लगे हैं।
सीएमओ ने बताया टेक्नीकल फॉल्ट
सीएमओ सतीष मटसेनिया ने कार्डों में आ रही इस गलती को टेक्नीकल फॉल्ट बताया है। उनका कहना है कि शहर के करीब 10 प्रतिशत कार्डों में ऐसी गलतियां मिल रही हैं। जबकि हमारे पास हार्ड कॉपी है और उनमें सही नाम दर्ज हैं। हो सकता है कि सॉफ्टवेयर की गलती से यह गड़बड़ी हुई है। उनका कहना है कि इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ से बात हो चुकी है और उन्होंने कार्डों को सुधरवाने की बात कही है। इससे अब गलत दर्ज कार्डों को सुधरवाने के लिए लोगों से इकट्ठा किया जा रहा है।
Published on:
30 Aug 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
