
कदवाया थाना में हुई मारपीट के संबंध में यादव समाज ने दिया ज्ञापन, पुलिस की ज्यादाति पर जताई नाराजगी
अशोकनगर। जिले के कदवाया थाने में रविवार को थाना स्टाफ के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा था। जिस पर से नाराज होकर यादव समाज ने सोमवार को एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को सौंपा।
यादव समाज के पदाधिकारी पूर्व विधायक राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने कल कदवाया थाने में हुई मारपीट की घटना हुई। जिन लोगों का उस घटना से कोई संबंध नहीं है। उन लोगों को घर से खींचकर पीटते हुए ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया है। उनकी खूब मार पिटाई की गई, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि उन लोगों का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
उनका कहना था कि यह सब कदवाया में रहने वाले कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा एवं उनके पुत्र अशोक शर्मा के कहने पर किया गया है। इस मामले में उनकी कोई राजनीतिक साजिश हो सकती है। जिसके चलते उनके द्वारा इस तरह की साजिश को अंजाम दिया गया। इसके लिए थाना प्रभारी रामजीलाल करारे एवं महेंद्र शर्मा के बीच हुई बात की कॉल डिटेल निकलवाकर पुष्टि की जा सकती है। सच को सामने लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जिन निरअपराध लोगों को पुलिस ने पकड़ कर मारपीट की उनका मेडिकल करवाया जा रहा है। जिससे यह पता चल सके कि उनके साथ मारपीट की गई है या नहीं या फिर वे लोग सिर्फ झूठ बोल रहे है। हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे और निरपराध लोगों से हुई मारपीट पर कार्रवाई ना होने पर समाज प्रदर्शन भी करेगा। जिससे सभी को परेशानी होगी। बेहतर यही होगा कि जल्द ही कुछ हल निकाला जाए। जिससे हमारा और उनका दोनों का भला हो सके। अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमारे और हमारी समाज द्वारा जल्द ही कुछ बेहतर निर्णय लिया जाएगा। जिससे हमें न्याय मिल सके।
Published on:
18 Jun 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
