
सीएम से बोली- मामाजी आपने हमें पक्का मकान दिया
अशोकनगर/चंदेरी. विकास पर्व कार्यक्रम के तहत पूरे मध्यप्रदेश की 16 नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं के तहत 18 हजार करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला सागर के बमोरा से इ-शिलान्यास किया गया। इन 16 नगरीय निकायो में चंदेरी शहर का नाम भी शामिल था। इसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चंदेरी के लिए 199 आवासीय इकाइयों लागत 8 करोड़ 8 लाख रुपए का इ-शिलान्यास किया। उन्होंने लोगों से सीधा जनसंवाद भी किया, इसमें चंदेरी की एक महिला से भी सीएम ने जनसंवाद किया। नगरपालिका द्वारा यह कार्यक्रम शहर के हृदयस्थल बालोद्यान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के उद्बबोधन को भी नगर के लोगों को सुनाया गया।
मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को सागर के बमोरा में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत सीधे संवाद करते हुए चंदेरी की राजकुमारी कोली व राबिया बेगम से बातचीत की। दोनों महिलाओं ने बताया कि इससे पहले हम कच्चे घरों में रहते थे लेकिन पक्के आवास मिल जाने से हर तरह की समस्याओं से हमें निजात मिल गई है । कार्यक्रम में पहुंची छोटी बच्ची प्राची कोली ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मामा जी आपने जो हमें मकान बनाकर दिया है उससे हम खुश हैं।
बिजली गुल होने से उठे लोग
नगर विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान सागर से ऑनलाइन मुख्यमंत्री का उद्धबोधन व फसलबीमा योजना राशि का वितरण कार्यक्रम दिखाया जा रहा था इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई जो 15 मिनिट बाद आ सकी। जिससे कार्यक्रम में नगरपालिका द्वारा रखवाये गये कुलर भी बंद हो गये जिससे लोग गर्मी के कारण कुर्सियां छोडकर कार्यक्रम से चले गये जिससे कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। इस मामले चंदेरी की विद्युत मंडल की लापरवाही भी सामने आई। लाईट जाने से मंच पर केवल नेताजी बैठे नजर आये। उस समय तो नगरपालिका अधिकारी भी नदारद दिखे।
Published on:
08 Jul 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
