27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के खंभे में लगी आग, घटिया केबल बनी वजह

अशोकनगर. पछाड़ी खेड़ा रोड पर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बिजली के खंभे पर लगे बॉक्स में अचानक आग लग गई। करीब पौन घंटे तक बॉक्स से आग की लपटें निकलती रहीं और लोग बिजली कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen praveen

Jul 22, 2017

Ashoknagar, Power Company, cheap cable, load load,

Ashoknagar, Power Company, cheap cable, load load,

अशोकनगर. पछाड़ी खेड़ा रोड पर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बिजली के खंभे पर लगे बॉक्स में अचानक आग लग गई। करीब पौन घंटे तक बॉक्स से आग की लपटें निकलती रहीं और लोग बिजली कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे।

सड़क पर पवन ऑटो मोबाइल्स के पास एक बिजली के खंभे पर बॉक्स लगा था। इससे 4 सिंगल व 2 थ्री फेस के कनेक्शन थे। गर्म होने के कारण केबल जल गई। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को फोन लगाया, लेकिन आधे घंटे तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। आधे घंटे के बाद लाइन मेन कल्लू साहू पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग बढ़ चुकी थी और बॉक्स सहित केबल भी जल गई थी। तार के ऊपर लगे इंसुलेटर पिघलकर जमीन पर गिर रहे थे। उसके द्वारा फोन लगाने के 15 मिनट बाद बिजली विभाग की टीम पहुंची और डीपी से लाइट बंद कर पानी डालकर आग बुझाई।


कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा

इस तरह की घटनाएं बाजारों और भीड़ भरे इलाकों में आए दिन हो रही हैं। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। गुणवत्ताहीन केबल का इस्तेमाल करने से केबल गर्म होकर जल जाती है।