जिले की तीनों विधानसभाओं की शहर के नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11 दिसंबर को मतगणना होगी। सुबह आठ बजे से होने वाली इस मतगणना की जानकारी पाने के लिए लोगों में उत्सुकता है। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार इस बार शहर के तीन स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई जाएंगी। यह एलईडी गांधी पार्क, बस स्टैंड और राजमाता चौराहे पर लगाई जाएंगी और प्रत्येक राउंड के मतगणना के आंकड़े इन एलईडी पर इंटरनेट के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। इससे लोग इन जगहों पर खड़े होकर मतगणना के प्रत्येक राउंड के परिणामों को जान सकें। वहीं मुंगावली और चंदेरी में एलईडी लगाने की योजना है, इन दोनों विधानसभा मुख्यालयों पर एलईडी लगाने का निर्णय नहीं हो सका है।
मतगणना स्थल पर भीड़ को रोकने की व्यवस्था मतगणना स्थल पर भीड़ बढऩे से रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है। ताकि एक जगह पर भीड़ एकत्रित न हो सके। हालांकि इन जगहों पर भीड़ बढऩे से पुलिस प्रशासन सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखेगा। लेकिन लोगों की मानें तो जहां पर यह एलईडी लगाई जाएंगी, वहां पर भीड़ बढ़ेगी और प्रशासन को इन जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था लगाना पड़ेगी। क्योंकि इन जगहों पर चुनाव परिणामों की जानकारी प्रदर्शित होने से समर्थकों में नारेबाजी भी होने की आशंका है।
इधर, मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
अशोकनगर. जैन जाग्रति मंडल अशोकनगर द्वारा प्रत्येक रविवार को आचार्य श्री विद्यासागर स्वास्थ्य सेवा के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। रविवार को शिविर में ८५ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ५८ लोगों ने मधुमेह की जांच कराई। इस अवसर पर चिकित्सक डा. डीके जैन, डा. अंकुर तारई, डा. रमेश जैन ने परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया। शिविर का शुभारंभ देवेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार ताम्रकार ने किया।