
youth died of suicide due to police harassment (फोटो- सोशल मीडिया)
Police Harassment: चंदेरी में युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने इस मामले में पुलिसकर्मी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सडक़ पर शव रखकर चक्काजाम किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी। मंगलवार को 35 साल के मनोज प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों ने शव रखकर दिल्ली दरवाजे के पास चक्काजाम करते हुए पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। (MP News)
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनोज को एक पुलिसकर्मी लगातार पैसों की मांग कर परेशान कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी बार-बार फोन पर दबाव बना रहा था, जिससे तनाव में आकर मनोज ने यह कदम उठाया।
परिजनों ने बताया कि मनोज पहले कच्ची शराब का काम करता था, लेकिन कुछ समय से उसने यह काम छोड़कर मजदूरी शुरू कर दी थी। घर की आर्थिक हालत बेहद कमजोर थी और उसकी चारों बेटियां अभी छोटी हैं। परिजनों का आरोप है कि लगातार दबाव और पैसों की मांग ने मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली दरवाजा पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ आरोपी पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रही थी। चक्काजाम होने से काफी देर तक मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा। (MP News)
जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। इस दौरान परिजनों को समझाइश दी गई। परिजनों के आरोपों पर मामले की जाचं उपरांत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- शैलेंद्र शर्मा, एसडीओपी चंदेरी
Published on:
03 Dec 2025 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
