24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात मकान पर पथराव, बचाव में आए युवक से मारपीट

घायल एमजी अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Midnight stone houses, came to the rescue of the y

Midnight stone houses, came to the rescue of the young man beaten

भूंगड़ा थाना क्षेत्र के झरीकुण्डा गांव में बुधवार आधी रात कुछ लोगों ने सोते परिवार के घर पर पथराव कर दिया। इसमें बचाव में आए युवक के साथ आरोपितों ने मारपीट कर दी। इससे गांव में कुछ देर के लिए दहशत की स्थिति बन गई। वारदात में घायल हुए युवक को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार झरीकुण्डा निवासी सुखलाल पुत्र मंगला ने गांव के ही प्रकाश पुत्र हीरा, हीरा पुत्र कचरू, नाकू पुत्र नगजी, विश्राम पुत्र देवजी, बापू पुत्र देवजी, रमेश पुत्र कालू, पुनिया पुत्र लालू सहित अन्य पर पथराव एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार सुख लाल अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी रात ग्यारह बजे एकराय होकर आए आरोपितों ने पथराव कर दिया। इससे सुख लाल परिवार के साथ घर में छिप गया। इसी दरम्यान बचाव में आए गांव के राजू पुत्र धनजी ने जब पथराव करने से रोका तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसमें घायल हुए राजू को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।