
Mela Special Train: नवरात्र से शुरू होकर हनुमान जयंती (hanuman jayanti) तक भोपाल-इटावा-भोपाल मेला स्पेशल ट्रेन (Bhopal-Etawah-Bhopal Mela Special) चलेगी, जो 14 दिन में सात फेरे लगाएगी। यह ट्रेन यात्रियों को नवरात्र (chaitra navratri)और हनुमान जयंती के मेले के दौरान सुविधा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, ट्रेन क्रमांक 01601 और 01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित स्पेशल गाड़ी अशोकनगर जिले से होकर गुजरेगी।
यह ट्रेन मापाल से 30 मार्च, एक अप्रैल, तीन, पांच, सात, 10 एवं 12 अप्रैल को चलेगी। वहीं, इटावा से भी इन्हीं तारीखों में यह सेवा उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन का संचालन सात फेरे के रूप में किया जाएगा। हनुमान जयंती पर जिले के मां जानकी मंदिर करीला और गुना में हनुमान टेकरी पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा विशेष रूप से लाभदायक होगी।
इस ट्रेन का मार्ग भोपाल से इटावा के बीच विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामौरा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, बदरवास, कोलारस, शिवपुरी, मोहह्ना, घाटीगांव, पनिहार, ग्वालियर, शनिचरा, मालनपुर, जांवल, सोनी और भिंड स्टेशनों पर रहेगा।
ट्रेन क्रमांक 01601 भोपाल से सुबह 4:50 बजे चलेगी और 6:45 बजे बीना, 7:20 बजे मुंगावली, 7:57 बजे अशोकनगर, 9:15 बजे गुना और 2:10 बजे ग्वालियर होते हुए शाम 4:55 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01602 इटावा से शाम 5:40 बजे चलेगी, जो रात 9:15 बजे ग्वालियर, 2:50 बजे गुना, 3:54 बजे अशोकनगर, 4:31 बजे मुंगावली, 5:05 बजे बीना और सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी।
Published on:
29 Mar 2025 08:53 am

बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
