18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खुजली वाले’ वीडियो पर मंत्री जी का बयान, बोले- मंदिर जाने के लिए धोए थे हाथ-पैर

राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का खुजली करते हुए वीडियो हुआ था वायरल...

2 min read
Google source verification
brajendra_singh_yadav.jpg

अशोकनगर. सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हुए मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव के एक वीडियो को लेकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का बयान सामने आया है। मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि किवांच (क्रेंच की फली) लगाने से खुजली होने की बात जो सोशल मीडिया पर चल रही है वो सरासर गलत है और उन्हें किसी ने क्रेंच नहीं लगाई थी बल्कि मंदिर जाने से पहले उन्होंने कुर्ता उतारकर हाथ मुंह धोए थे।

खुजली वाले वीडियो पर ये बोले मंत्री
राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को मुंगावली के झागर बमूरिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनका वीडियो षड्यंत्र पूर्वक वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि वीडियो में बताया जा रहा है कि उन्हें किसी ने किवांच (क्रेंच फली) लगा दी है ऐसा कुछ नहीं है। मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि जिस वक्त ये वीडियो बनाया गया उसी वक्त मेरे हाथ में किसी चेंपा (कीड़ा) ने काट लिया था जिसके कारण खुजली हो रही थी और तभी मुझसे मंदिर में जाने के लिए कहा गया। क्योंकि मेरा नियम है कि मैं जब भी किसी मंदिर में जाता हूं तो हाथ मुंह धोकर जाता हूं, इसलिए मंदिर में जाने से पहले मैं अपने हाथ पैर धो रहा था। ठंड का समय होने के कारण कुर्ता गिला न हो इसलिए उसे उतार दिया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व सांसद व उनकी पत्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

ये वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि बीते दिनों राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो खुजली करते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो के दौरान वो क्रेंच फली भी बोल रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद कहा गया कि मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव को विकास यात्रा के दौरान किसी ने किवांच (क्रेंच फली जिसके लगाने से खुजली होती है) लगा दिया है। मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

देखें वीडियो-