25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच ने खिलाया मल! जनसुनवाई में युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास….

Sarpanch fed faeces: अशोकनगर में जनसुनवाई के दौरान युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की। युवक ने आरोप लगाया कि सरपंच ने भाई को जंगल में पकड़कर मल खिलाया। इस मामले को स्थल पर खड़ा व्यक्ति हैरान रह गया। (mp news)

less than 1 minute read
Google source verification
Sarpanch fed faeces mp news (फोटो सोर्स- ANI)

Sarpanch fed faeces mp news (फोटो सोर्स- ANI)

mp news: चुनावी रंजिश के चलते सरपंच पर भाई को मल खिलाने के आरोप लगाकर एक युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद तहसीलदार रोहित रघुवंशी और पुलिसकर्मी ने उससे लाइटर और उसके थैले में रखी पेट्रोल की बोतल छीन ली। बाद में वह एसपी कार्यालय के गेट पर सिर पटककर न्याय दिलाने की मांग करता रहा। एसपी विनीत कुमार जैन उसे अपने कार्यालय में ले गए और समझाइश दी। (Sarpanch fed faeces)

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, मुंगावली तहसील के मूडरा निवासी रघुराज लोधी का आरोप है कि उसकी सरपंच विकास यादव के पिता से राशन की पर्ची को लेकर बहस हुई। सरपंच पिता ने उसे थप्पड़ मारा तो उसने भी पलटवार किया। वे तभी से मुझे पीटने के लिए घूम रहे हैं। रघुराज इसके बाद मजदूरी करने जयपुर भाग गया। इस दौरान सरपंच ने बड़े भाई को जंगल में पकड़कर मल खिला दिया। मुझे वहां से बुलवाने के लिए भाई की बाइक छीन ली। जब जयपुर से लौटा तो सरपंच विकास 40-50 लोगों के साथ आया। मुझसे और माता-पिता से मारपीट की। कहीं सुनवाई नहीं हुई तो जनसुनवाई में आना पड़ा।

यह भी पढ़े- एमपी में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रेनी विमान, लैंडिग के वक्त नहीं खुले पहिये

एसपी का बयान

युवक ने जो आवेदन दिया है, उसे मैंने पढ़ा है। उसमें मल खिलाने वाली बात कहीं नहीं लिखी है। न उसने बातचीत में मुझे यह बताया। जो आरोप आप बता रहे हैं, वे मेरे सामने लगाए ही नहीं तो मैं क्या बता सकता हूं।- विनीत कुमार जैन, एसपी