16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी से गुजर रहे NH-346 में शामिल होंगे कई गांव, बेहतर हो जाएगी यूपी से कनेक्टिविटी

MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी को बड़ी सौगात देते हुए 414.84 करोड़ रुपए की योजना मंजूर कर दी है।

2 min read
Google source verification
national highway 346

MP News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर को केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात दी है। उन्होंने चंदेरी और अशोकनगर से गुजर रहे नेशनल हाईवे 346 को बेहतर बनाने के लिए 414.84 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के चलते 55.80 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसमें जिले के कई गांव शामिल होंगे।

इन गांवों से होकर गुजरेगी


चंदेरी, बामोर कलां, अचरोनी और चंदेरी लिंक बाईपास से होकर गुजरेगा। नेशनल हाईवे-346 का कुल लंबाई 334.55 किलोमीटर है, जो झारखेड़ा से शुरू होकर, बैरसिया, विदिशा, कुरवाई, मुंगावली, चंदेरी, पिछोर होते हुए दिनारा में समाप्त होता है। यह सड़क शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से होकर गुजरती है, जिसमें चंदेरी किला और अन्य ऐतिहासिक स्थल अशोक नगर जिले में स्थित हैं।

एमपी और यूपी के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी


यह सड़क चंदेरी, गोधन, बुढ़ानपुर, बिजरावां, नया गांव, पिपरा अछरौनी, शिवपुरी, हीरापुर, नायगांव और सुजवाहा से होकर गुजरती है। इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी। इस परियोजना से इस मार्ग पर यातायात की भीड़ कम होगी और सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।

वीडी शर्मा ने जताया आभार


सांसद वीडी शर्मा ने ट्वीट करते लिखा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-346 के खंड चंदेरी-पिछोर रोड के पेव्ड शोल्डर के साथ 2लेन के उन्नयन व निर्माण की स्वीकृति के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार। इस सौगात से मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं यातायात और अधिक सुगम होगा।