13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान- एमपी के यात्रियों के लिए नई ट्रेन शुरु, 37 स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

अशोकनगर। बीना-कोटा के बीच छह कोच की नई मेमू ट्रेन (indian railway) शुरू हो गई है। जो बीना से अपने निर्धारित समय से पांच मिनट देरी से चली और पहले दिन ट्रेन पूरी तरह से खाली रही। जिसमें इक्का-दुक्का लोग ही बैठे नजर आए। हालांकि जिलेवासी ट्रेन के समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं। बुधवार से शाम के समय बीना- कोटा ट्रेन चली जो अशोकनगर स्टेशन पर आई, यात्रियों को जानकारी नहीं थी तो पहले दिन बहुत कम संख्या में ही यात्री बैठे।

2 min read
Google source verification
capture.png

MEMU train

वहीं कोटा-बीना ट्रेन भी बुधवार से शुरू हो गई। रात 8:09 बजे का समय होने से बीना जाने के लिए तो जिलेवासी इस ट्रेन को अच्छी बता रहे हैं, लेकिन बीना-कोटा जाने वाली इस मेमू ट्रेन के समय को गलत बताकर समय में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं। जिलेवासियों का कहना है कि बीना-कोटा ट्रेन शाम 5:20 बजे बीना से रवाना होगी और 10 मिनट बाद ही भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस निकलेगी, जो मुंगावली से पहले ही इस ट्रेन को क्रॉस कर निकल जाएगी। लोगों की मांग है कि बीना से इस ट्रेन को दोपहर से शाम साढ़े चार बजे के बीच भी रवाना किया जाए तो जिले को लाभ मिलेगा।

वहीं शहर के नितिन यादव का कहना है कि इंदौर से बड़ी संख्या में शहरवासी ट्रेन से आते हैं, इंदौर-कोटा इंटरसिटी रात 8:20 बजे रुठियाई पर आती है, यदि इस ट्रेन को रुठियाई से बीना तक जाने रात साढ़े 8 बजे के बाद चलाया जाए तो इंदौर से लौटने वाले यात्रियों को लाभ मिल सकता है।

बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुँचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुँचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।

कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.02.2024 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे गुना पहुँचकर, 19.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 20.09 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 20.11 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 21.06 बजे मुंगावली पहुँचकर, 21.08 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।

ये हैं मेमू ट्रेन के हॉल्ट

बीना-कोटा के बीच महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छबड़ा गुगोर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपल्दारोड, चाजवा, बारां, सुन्दलक, बिजोरा, अंतह, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चंद्रसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 6 ट्रेलिंग कोच एवं 2 मोटर कोच सहित कुल 8 डिब्बे रहेंगे।