26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं के लिए शराब दुकान खोलने को लेकर भाजपा फैला रही भ्रम, ऐसी कोई नीति नहीं: आबकारी मंत्री

- भाजपा पर साधा निशाना कहा नीति को पड़े बिना ही फैलाने लगते हैं अफवाह और फिर बनते हैं हंसी के पात्र।

less than 1 minute read
Google source verification
चंदेरी में बोले MP के आबकारी मंत्री, महिलाओं के लिए शराब दुकान खोलने की नहीं कोई नीति, भाजपा फैला रही भ्रम

चंदेरी में बोले MP के आबकारी मंत्री, महिलाओं के लिए शराब दुकान खोलने की नहीं कोई नीति, भाजपा फैला रही भ्रम

अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट...

चन्देरी दौरे पर आए प्रदेश के आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब की दुकान खोलने की कोई नीति ही नहीं और न हीं किसी तरह की कोई चर्चा है। उन्होंने इसे कोरी अफ वाह बताया और कहा कि आबकारी नीति को पड़े बिना ही भ्रम फैला रही है।

मंत्री बृजेन्द्रसिंह राठौर ने यह बात शुक्रवार को चन्देरी में पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने शराब की ऑनलाइन प्रक्रिया पर कहा कि ऑनलाइन शराब बेचने की बात नहीं है। बल्कि वेयर हाउस से फैक्टरी के बीच की राजस्व की चोरी रोकने के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है और भाजपा अफ वाह फैला रही है कि शराब ऑनलाइन बेची जाएगी। साथ ही उन्होंने भाजपा के विद्वान नेता जो मंत्री भी रहे और मुख्यमंत्री भी रहे लेकिन पड़े बिना ही अपने वक्तव्य देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

राशि कटौती पर ताली बजाते हैं सांसद-
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने प्रदेश से भाजपा के 28 सांसदों को चुनकर भेजा है। केंद्र सरकार प्रदेश की 14 हजार करोड़ रुपए की राशि की कटौती करती है और प्रदेश में चुने हुए भाजपा के 28 सांसद संसद में बैठकर ताली बजाते हैं। पत्रकारों से चर्चा के बाद मंत्री राठौर चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।