5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणी सेना के खिलाफ उठी ओबीसी महासभा की आवाज, नारेबाजी कर किया विरोध

21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में आंदोलन करने वाली करणी सेना के खिलाफ ओबीसी महासभा ने भी आवाज उठाई है.

2 min read
Google source verification
karnisena.jpg

अशोकनगर. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में आंदोलन करने वाली करणी सेना के खिलाफ ओबीसी महासभा ने भी आवाज उठाई है, उन्होंने खुले मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बोले गए अपशब्दों का विरोध करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ताकि दोबारा कोई ऐसी हिम्मत नहीं कर पाएं।

भोपाल में हालही आयोजित हुए करणी सेना के आंदोलन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए अपशब्द कह रहे हैं, इस मामले में विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराकर शिकायत करने पर पुलिस एक्शन में आई और एक युवक को हरियाणा से गिरफ्तार भी कर लिया है। इसी मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने भी आवाज बुलंद की है।


मुख्यमंत्री को सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहने के मामले में ओबीसी महासभा ने मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में नाराजगी जताई है। ओबीसी महासभा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा कि समाज में व्याप्त भाईचारे को खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में किरार धाकड़ समाज व ओबीसी महासभा ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इस अवसर पर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसमें कहा कि 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ तथाकथित लोगों ने शिवराजसिंह चौहान पर व्यक्तिगत रूप से अपशब्द कहकर सार्वजनिक रूप से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपराध कारित किया है। साथ ही कहा कि उन असामाजिक तत्वों का उद्देश्य समाज में व्याप्त भाईचारे को खंडित कर सामाजिक विद्वेष फैलाना है, इससे उन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

ओबीसी समाज में है भारी आक्रोश
ओबीसी महासभा ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान विनम्र, सरल, सहज व्यक्ति होने के साथ पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सर्वसमाज के हितैषी व सम्मानीय व्यक्ति हैं। जिन्हें असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपराध किया है। इस आपराधिक कृत्य से पूरे सभ्य समाज की भावनाओं को मानसिक व सामाजिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है और समाज में भारी रोष है।

यह भी पढ़ेः पुरानी पेंशन योजना का लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ-फैसला आज