16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवर लोड ऑटो पर की कार्रवाई, तीन ऑटो जब्त

अशोकनगर. जिले में ऑटो व मैजिक वाहनों को ढोई जा रही क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ऑटो जब्त किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen praveen

Dec 14, 2016

traffic police, action,

traffic police, action,

अशोकनगर. जिले में ऑटो व मैजिक वाहनों को ढोई जा रही क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ऑटो जब्त किए हैं। इनमें 12 से 14 सवारियों तक भरी हुई मिलीं। वहीं एक ऑटो चालक नाबालिग भी पाया गया। उल्लेखनीय है कि पत्रिका द्वारा 15 दिसंबर को प्रकाशित अंक में ओवर लोडिंग का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।

आरआई रंजीतसिंह ने बताया कि ओवर लोडिंग रोकने के लिए उन्होंने बुधवार को कोलुआ रोड व विदिशा रोड पर त्रिदेव मंदिर चौराहे पर कार्रवाई की। इस दौरान दो ऑटो कोलुआ रोड से व एक विदिशा रोडसे पकड़ा गया। इनमें से एक ऑटो में 14 सवारियां व एक में 12 सवारियां बैठी हुई मिलीं।

तीनों ऑटो चालकों के न्यायिक चालान बनाकर ऑटो जब्त कर लिए गए हैं। इन्हें पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है।


कई भागे

कार्रवाई के दौरान कई ऑटो व मैजिक वाहन चालक वापस लौट गए। वहीं कुछ ने सवारियों को पहले ही उतार कर चलता कर ददिया। इससे सवारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा दो पहिया वाहन चालकों भी अपने रास्ते बदल दिए।

ये भी पढ़ें

image