3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो वार्डो के बीच पिस रहे कॉलोनीवासी

नगर की शंकर कॉलोनी के वार्ड नंबर 6 व 7 में लोग पानी के लिये खासे परेशान हंै। नगरपालिका पानी की पूर्ति नहीं कर पा रही है। कॉलोनी की प्रेमसागर स्कूल वाली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 19, 2015

Ashoknagar news

Ashoknagar news

अशोकनगर। नगर की शंकर कॉलोनी के
वार्ड नंबर 6 व 7 में लोग पानी के लिये खासे परेशान हंै। नगरपालिका पानी की पूर्ति
नहीं कर पा रही है। कॉलोनी की प्रेमसागर स्कूल वाली गली में दोनों वार्डो के मकान
हैं, जिसमें वार्ड 7 में एक टैंकर पानी के लिए आता है। टैंकर पर पानी भरने के लिये
लोगों की भीड़ टूट पड़ती है। जिससे कई लोगों को पानी नहीं मिल पाता है और उन्हें
एक-दो किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इस गली में वार्ड 6 के 15 घर
हंै। लेकिन टैंकर वार्ड 7 का आता है।

इस टैंकर से वार्ड 6 के लोगों को पानी
नहीं भरने देते हैं। कॉलोनीवासी मनीराम यादव, मेहरबान सिंह राजपूत, प्रहलाद
रघुवंशी, सुरेश कोरी, सरस्वती बाई आदि ने बताया कि कॉलोनी में 4 टैंकरों की जरूरत
है। वार्ड 6 के पार्षद द्वारा टैंकर नहीं भेजा जा रहा है। जब हमने पार्षद से बोला
तो उन्होंने बोल दिया कि न तो मेरी गली है और न ही मैं टैंकर भेजूंगा और न ही मुझे
इस गली से वोट मिले हैं। बहारहाल जिस तरह से मानसून मे देरी हो रही है उसी प्रकार
लोगों की पानी की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। लेकिन नपा लोगों पानी देने में पीछे
है। जबकि अभी भी लोगों को मानसून आने तक पानी की आवश्यकता है।