16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर सर्वर ने रोकी राशन की राह, बार-बार हो रहा फैल

-उपभोक्ता हो रहे है परेशान, अधिकारी मिले नदारद

2 min read
Google source verification
दीपावली पर सर्वर ने रोकी राशन की राह, बार-बार हो रहा फैल

दीपावली पर सर्वर ने रोकी राशन की राह, बार-बार हो रहा फैल

अशोकनगर। जिले में नई पीओएस मशीनें आने के बावजूद राशन वितरण का ढर्रा नहीं सुधर सका है। अब दीपावली के मौके पर सर्वर ने राशन की राह रोक दी है। बार-बार सर्वर जाने के कारण राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है और सुबह से शाम तक राशन दुकानों पर लोग राशन के लिए इंतजार कर रहे हैं। सर्वर न मिलने की समस्या ऐसी है कि न तो राशन मिल पा रहा है और न ही बंद हुआ है।

राशन का वितरण शुरू किया गया था
जिले में इसी माह नई मशीनों से राशन का वितरण शुरू किया गया था। साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानों पर ऑफ लाइन राशन वितरण न करने के निर्देश दिए थे। अब सर्वर न मिलने के कारण दुकानों पर समस्या आ रही है और दुकानदार ऑफ लाइन राशन नहीं दे रहे हैं। दुकानदार उपभोक्ताओं को सर्वर आने तक रोके रखते हैं। जिससे एक-एक उपभोक्ता को राशन देने में समय लग रहा है और कई उपभोक्ता शाम तक इंतजार करने के बाद बिना राशन के ही वापस लौट जाते हैं।

जिले भर की दुकानों पर है समस्या
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास स्थित राशन दुकान पर उपभोक्ताओं ने बताया कि सर्वर बार-बार आ जाता है और चला जाता है। जिससे इंतजार करना पड़ रहा है। दुकानदार ने भी इस बात को माना। यह स्थित केवल एक दुकान की नहीं, बल्कि जिले भर की दुकानों पर है।

मशीनों में लगी है जिओ की फोरजी सिम
राशन दुकानों को दी गई नई पीओएस मशीनों में रिलायंस जिओ की ४जी सिम डाली गई है। मशीन देते समय दुकानदारों से कहा गया था कि नेटवर्क की दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन अब जिले भर में समस्या आ रही है। जिओ का नेटवर्क कमजोर होने के कारण सर्वर बार-बार फैल हो रहा है।

नहीं मिले अधिकारी
इस संबंध में अधिकारियों से बात करने के लिए शुक्रवार को दोपहर करीब 1.15 बजे पत्रिका टीम जब जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय पहुंची तो अधिकारी नदारद मिले। जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल पाठक के कमरे में ताला लटका हुआ मिला। यहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी किशन पाल, सहायक ग्रेड 2 महेश कलोंदिया, भृत्य पवन शर्मा और विश्नाथ बालू ही मिले। सहायक आपूर्ति अधिकारी एसवी जैन एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्राची शर्मा, मनोरमा कौशिक व कल्लू पटेल छुट्टी पर थे। जिला आपूर्ति अधिकारी के बारे में पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।