जिले में यातायात पुलिस आम नागरिकों पर हेलमेट न पहनने को लेकर कार्रवाई करती रही है। लेकिन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के ही सड़कों पर बाइक लेकर फर्राटा भरते नजर आते हैं। जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो पहिया वाहन चलाते समय सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यदि पुलिस कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं तो यह न केवल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि इससे आमजन में विभाग की छवि भी खराब होती है। इसे देखते हुए ही डीजीपी द्वारा ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की सीआर में भी इसका उल्लेख किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जिले में ये आदेश हवा हो गया।