20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी भी नहीं लगातेे हेलमेट ऐसे कौन करेगा नियमों का पालन

अशोकनगर. सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन सिर पर चोट लगने से लोगों की मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद हेलमेट को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। वहीं पुलिसकर्मी स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट लगाए बाइक दौड़ा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

praveen praveen

Jun 14, 2016

ashoknagar

ashoknagar



अशोकनगर.
सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन सिर पर चोट लगने से लोगों की मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद हेलमेट को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। वहीं पुलिसकर्मी स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट लगाए बाइक दौड़ा रहे हैं। जबकि एक साल पहले तत्कालीन डीजीपी सुरेन्द्रसिंह ने हेलमेट न लगाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


जिले में यातायात पुलिस आम नागरिकों पर हेलमेट न पहनने को लेकर कार्रवाई करती रही है। लेकिन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के ही सड़कों पर बाइक लेकर फर्राटा भरते नजर आते हैं। जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो पहिया वाहन चलाते समय सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यदि पुलिस कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं तो यह न केवल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि इससे आमजन में विभाग की छवि भी खराब होती है। इसे देखते हुए ही डीजीपी द्वारा ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की सीआर में भी इसका उल्लेख किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जिले में ये आदेश हवा हो गया।


पेट्रोल न देने के निर्देश की भी निकली हवा

इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न दिए जाने के निर्देश की भी जिले में हवा निकल गई है। जिला मुख्यालय पर भी इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। पेट्रोल पंपों पर खुलेआम बाइक चालकों को बिना हेलमेटके पेट्रोल दिया जा रहा है। केवल एक पेट्रोल पंप पर ही इस नियम का पालन किया जा रहा है। लेकिन यहां भी पेट्रोल पंप पर ही हेलमेट रखा है, जो पेट्रोल भरते वक्त ग्राहक के सिर पर रख दिया जाता है और फिर वापस ले लिया जाता है।


छह माह में हुईं 131 मौतें

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अगर नजर डाली जाए तो पिछले छह माह में कुल 117 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 131 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई। यदि हेलमेट होता तो इनकी जान बच सकती थी। हेलमेट हादसे के समय सिर पर लगने वाली चोट से बचाता है।


लोगों को प्रेरित करने की जरूरत

आम लोगों में धीरे-धीरे जागरुकता बढ़ रही है। लोग हेलमेट में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इनकी संख्या काफी कम है। लेकिन फिर भी पिछले कुछ समय में हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। यदि लगातार लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए तो परिणाम और बेहतर हो सकते हैं। इसके साथ ही नियमित कार्रवाई भी आवश्यक है।

ये भी पढ़ें

image