
उपार्जन पोर्टल 35 से ज्यादा खरीदी केंद्र नहीं कर रहा स्वीकार
अशोकनगर. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए किसानों की समस्या को देखते हुए विभाग ने खरीदी केंद्रों की संख्या 16 से बढ़ाकर 41 कर दी है। लेकिन अब उपार्जन पोर्टल इस बढ़ी हुई संख्या को स्वीकार नहीं कर रहा है और पोर्टल पर जिले में 35 से ज्यादा केंद्र दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। इससे केंद्रों की यह बढ़ी हुई संख्या अब विभाग के लिए ही परेशानी बनती नजर आ रही है और विभाग भी असमंजस में है कि आखिर पोर्टल पर केंद्रों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए।
पिछले दो सालों में समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी और जमा में जिन केंद्रों पर 0.25 प्रतिशत का अंतर आया था, उन केंद्रों को शासन ने इस बार खरीदी में शामिल न करने के निर्देश दिए थे। इससे जिले में मात्र 6 केंद्र ही इस दायरे से बाहर पाए गए थे और नई समितियों के 10 केंद्र बनाकर जिले में 16 खरीदी केंद्र बनाए गए थे। लेकिन पंजीयन के लिए किसानों की परेशानी को देखकर शासन ने खरीदी केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया है और पिछले साल की तरह इस बार भी 41 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जबकि पोर्टल पर जिले को सिर्फ 35 केंद्र ही स्वीकृत हैं, इससे 35 केंद्रों का पंजीयन हो जाने के बाद अब पोर्टल शेष छह केंद्रों को पंजीकृत करने से इंकार कर रहा है। विभाग के कर्मचारियों की मानें तो 36 वे केंद्र का पंजीयन करने का प्रयास करते ही पोर्टल 35 केंद्रों की सीमा बताकर ज्यादा को स्वीकार नहीं कर रहा है।
अब किसान 9 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन
पहले शासन ने गेहूं के पंजीयनों की अंतिम तारीख 23 फरवरी निर्धारित की थी, लेकिन केंद्रों की कम संख्या और पंजीयन भी कम संख्या में हो पाने की वजह से शासन ने अंतिम तारीख को बढ़ाकर 9 मार्च कर दिया है। इससे अब गेहूं बेचने के लिए किसान 9 मार्च तक अपने पंजीयन करा सकेंगे। विभाग के मुताबिक जिले में अब 308 2 किसानों के ही पंजीयन हो पाए हैं और तारीख बढऩे से पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़ जाएगी।
गांवों की नहीं हो पा रही मैपिंग
गेहूं खरीदी के लिए कौन से गांवों को किन केंद्रों पर जोड़ा जाना है, इसके लिए खरीदी केंद्रों से गांवों की मैपिंग की जाती है। तभी किसानों के उस केंद्र पर पंजीयन हो पाते हैं, लेकिन शेष केंद्र पोर्टल पर फीड न हो पाने से गांवों की सही तरीके से मैपिंग भी नहीं हो पा रही है। इससे किसानों को पंजीयन के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
ये बोले जिम्मेदार
पहले गेहूं खरीदी के लिए 16 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब खरीदी केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 41 कर दिया है। वहीं गेहूं का पंजीयन कराने की अंतिम तारीख भी बढ़कर 9 मार्च हो गई है।
एसएस चौहान, जिला आपूर्ति अधिकारी अशोकनगर
Published on:
21 Feb 2019 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
