12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात महीने तक दलित नाबालिग से करता रहा दुुराचार, एफ आईआर

संशोधन के बाद नईसराय थाने में दर्ज हुआ एससी/एसटी का पहला मामला

2 min read
Google source verification
patrika news

police

नईसराय. थानांतर्गत सांदोह निवासी एक युवक द्वारा अपने ही गांव की एक दलित नाबालिग के साथ सात महीने तक दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि युवक ने नाबालिग को इस कदर डरा दिया था कि उसने अपने परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं दी। शुक्रवार की शाम अचानक नाबालिग के दादा ने युवक को घर में घुसते देखा तब कहीं जाकर परिजनों की जानकारी में मामला आया। इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नाबालिग की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार और एससी, एसटी एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलते ही चंदेरी एसडीओपी सुमन सिंह भी मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने पीडि़त नाबालिग से घटना की जानकारी ली।

थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह बुंदेला ने बताया कि सांदोह निवासी अनुसूचित जाति की एक 17 वर्षीय नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग सात महीने पहले फ ागुन के महीने में उसके परिजन गांव के ही पप्पू रघुवंशी के यहां मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान गांव के उमेश श्रीवास्तव ने डरा धमकाकर उससे बलात्कार किया। इसके बाद उमेश आए दिन उसके साथ गलत काम करने लगा, लेकिन डर के कारण परिजनों को कभी घटना की जानकारी नहीं दी।

शुक्रवार को एक बार फि र गलत नियत से उमेश उसके घर में दाखिल हुआ तो उसके दादा आ गए। इसके बाद घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों को मिली। थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया। अनुसूचित जाति, जन जाति अधिनियम में संशोधन के बाद नईसराय थाने में एससी, एसटी एक्ट का पहला मामला दर्ज हुआ है।

गायब हुई नाबालिग, अपहरण का केस दर्ज
नईसराय. थानांतर्गत अमरौद सद्दू में एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने गांव के ही एक युवक पर उनकी बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। अमरौद सद्दू निवासी भास्कर रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार की रात को उनका परिवार खाना खाकर सो गया था। रात लगभग तीन बजे उनकी पत्नि की नींद खुली तो उनकी 16 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। सुबह होने पर उन्होंने अपनी बेटी की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने नईसराय थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। नाबालिग के पिता ने बताया कि जिस दिन से उनकी बेटी गायब हुई है, उसी दिन से गांव का राकेश पुत्र कमलेश रघुवंशी भी गायब है। इसलिए उन्हें शक है कि उनकी बेटी का राकेश ने ही अपहरण कर ले गया है।