
Ambedkar statue painted black: अशोकनगर शहर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर किसी ने कालिख पोत दी। पुराना बसस्टैण्ड स्थित पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे को अज्ञात व्यक्ति ने काले रंग से पोत दिया। घटना के संबंध में मनीष धुरेटे ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे को काले रंग से जगह-जगह पोल कर अपवित्र कर दिया।
शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है। जिसे देख बसपा ने चक्काजाम कर नाराजगी जताई और कांग्रेस ने भी धरना दिया। वहीं हिंदू समाज ने इसे समाज को आपस में लड़ाने का षड़यंत्र बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामला शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित आंबेडकर पार्क का है। जहां पर किसी ने बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे व आंखों पर काला रंग लगा दिया। जानकारी मिली तो रात करीब साढ़े 9 बजे बसपा नेताओं ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। कुछ देर बाद एसडीएम-तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे। भाजपा पार्षद के पति मनीष धुरेंटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं बुधवार को कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्क के पास धरना दिया और नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि यदि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
वहीं बुधवार शाम को सकल हिंदू समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जापन दिया और कहा कि 'असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर स्याही डालकर समाज को आपस में लड़ाने का षड़यंत्र रचा है। आरोपी किसी भी समाज या संगठन का हो, उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा निश्चित रूप से यह राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी तत्व है जो समाज के सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपी पर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो सकल हिंदू समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।'
Published on:
01 May 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
