2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों के उपकरण जले

अशोकनगर. नगर के तारा सदन हायर सेकेन्डरी स्कूल में अचानक शार्ट सर्किट होने से लाखों के विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए। हादसे के समय स्कूल में 350 बच्चे परीक्षा दे रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 21, 2016

ashoknagar

ashoknagar

अशोकनगर. नगर के तारा सदन हायर सेकेन्डरी स्कूल में अचानक शार्ट सर्किट होने से लाखों के विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए। हादसे के समय स्कूल में 350 बच्चे परीक्षा दे रहे थे। गनीमत रही कि बच्चों व स्कूल स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वरना जनहानि भी हो सकती थी।
स्कूल में सुबह शनिवार सुबह 11.30 बजे अचानक बिजली के तारों व उपकरणों में आग लग गई। आनन-फानन पर सभी बच्चे व स्टाफ कमरों से बाहर निकल गए। स्कूल में भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद जब तारों का जलना बंद हुआ, तब जाकर शांति हुई। बाद में पता चला कि बाहर लगे बिजली के खंभे में स्पार्किंग होने से शार्ट सर्किट हुआ और स्कूल की वायरिंग में आग लगी थी। हादसे में करीब 20 सीएफएल टूट कर नीचे गिर गईं, 4-5 पंखे जल गए, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, तीन इन्वर्टर, मीटर, दो प्राजेक्टर जल गए इसके साथ ही बिजली की लाइनें पूरी जल गईं। अभी भी स्कूल के कमरों में निरीक्षण किया जा रहा है। जले हुए उपकरणों की संख्या बढ़ सकती है।

खंभे के तार भी जले

बाहर लगे खंभे पर एक बॉक्स लगा था। इसमें अचानक चिंगारियां निकली और ब्लास्ट हुआ, इसके बाद आग लग गई। तार जलकर नीचे गिरने लगे, जिससे नीचे की घास तक जल गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि बॉक्स में गिलहरी के घुस जाने से यह हादसा हुआ है।