स्कूल में सुबह शनिवार सुबह 11.30 बजे अचानक बिजली के तारों व उपकरणों में आग लग गई। आनन-फानन पर सभी बच्चे व स्टाफ कमरों से बाहर निकल गए। स्कूल में भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद जब तारों का जलना बंद हुआ, तब जाकर शांति हुई। बाद में पता चला कि बाहर लगे बिजली के खंभे में स्पार्किंग होने से शार्ट सर्किट हुआ और स्कूल की वायरिंग में आग लगी थी। हादसे में करीब 20 सीएफएल टूट कर नीचे गिर गईं, 4-5 पंखे जल गए, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, तीन इन्वर्टर, मीटर, दो प्राजेक्टर जल गए इसके साथ ही बिजली की लाइनें पूरी जल गईं। अभी भी स्कूल के कमरों में निरीक्षण किया जा रहा है। जले हुए उपकरणों की संख्या बढ़ सकती है।