19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण ठंड के कारण इस जिले में बदला स्कूल का समय, ये होगी नई टाइमिंग

School Timing Changed: भीषण ठंड को देखते इस जिले के स्कूल की टाइमिंग को बदल दिया है। शिक्षा अधिकारी ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है जिसमे स्कूलों के लगने की नई टाइमिंग बताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
School Timing Change

School Timing Changed: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कड़ाके की ठंड (Cold Wave in MP) को देखते हुए स्कूल के समय को बदल दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा जारी इस आदेश में स्कूलों के लगने के नए समय की जानकारी दी गई है। आदेश में बताया गया है कि अब 9 जनवरी से अगले आदेश तक स्कूल सुबह 10 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे। आदेश में यह भी बताया गया है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। हालांकि यह बदालव सिर्फ नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए किया गया है।

तेज ठंड (Cold Wave in MP) के चलते छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी, एमपी बोर्ड सहित सभी विद्यालयों का स्कूल संचालन का समय 10:00 बजे से होगा। अशोकनगर में पिछले 4-5 दिन से भीषण ठंड का कहर जारी है। ऐसे में सुबह नौकरी करने वाले और स्कूल जाने वाले बच्चों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी।इन समस्याओं को देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार स्कूलों के समय बदलने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़े- एमपी में कर्मचारियों की हुई मौज, गुना में दो बार मिलेगी दो-दो दिनों की लगातार छुट्टियां

कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Cold Wave in MP) का असर बना रहेगा। 10 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और बादल छाएंगे। 12 जनवरी को कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरे की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान है।