27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिंधिया ने दलित ही नहीं, संविधान का भी किया अपमानÓ

अशोकनगर. ट्रामा सेंटर के लोकार्पण को लेकर भाजपा-कांग्रेस में राजनीति गरमा गई है। दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हो रहा है।

4 min read
Google source verification

image

praveen praveen

Jul 24, 2017

Ashoknagar, Trauma center launch, politics hype, B

Ashoknagar, Trauma center launch, politics hype, BJP-Congress,

अशोकनगर. ट्रामा सेंटर के लोकार्पण को लेकर भाजपा-कांग्रेस में राजनीति गरमा गई है। दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हो रहा है। सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चौहान ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सामंतवादी व दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाए, वहीं कांग्रेस ने गलत बयानबाजी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से बिना शर्त कांग्रेस व जनता से माफी मांगने की मांग की है। वहीं सभा के बाद भाजपाइयों सिंधिया का पुुतला दहन किया।
ट्रामा सेंटर के लोकार्पण पर गंगाजल से धोने के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा। नगर में भाजपाई दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को धरना प्रदर्शन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चौहान शामिल हुए और सिंधिया पर जमकर बरसे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अशोकनगर की धरती पर 22 जुलाई को लोकतंत्र को अपमानित करने वाली घटना घटित हुई है। यह घटना कांग्रेस के नेता सांसद द्वारा की गई है।


उन्होंने ट्रामा सेंटर के लोकार्पण पर ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा विधायक द्वारा किए गए लोकार्पण के बाद शिला पट्टिका को गंगाजल से धुलवाकर फिर से लोकार्पण किया गया, यह सब इसलिए किया कि विधायक गोपीलाल जाटव दलित हैं। उन्होंने एक भाजपा के दलित विधायक के साथ संविधान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इस दौर में अशोकनगर पर नजर डालें तो सिंधिया को छोड़कर सारे प्रतिनिधि भाजपा के हैं। दिल्ली में मप्र में सरकार भाजपा की है, विधायक, नपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष सभी भाजपा के हैं। तकदीर का चक्र ऐसा चला कि आज पूरे देश में प्रदेश में भाजपा के नुमाइंदे सबसे ज्यादा चुनकर आए हैं। आप सांसद के नाते कोई कार्यक्रम में जाते हैं तो जिनकी सरकारें हैं उनको छोड़कर भूमि पूजन व लोकार्पण लोकतंत्र तरीके से नहीं कर सकते। वक्त ने ऐसा खेल खेला है आपको कोई काम कराने के काबिल नहीं छोड़ा। जैसे पानी के लिए मछली तड़पती है, वैसे ही लोकार्पण भूमिपूजन के लिए आप तडफ़ते हैं। जितने लोकर्पण व भूमिपूजन के काम हुए वे सब मप्र सरकार के हैं और यहां भाजपा का नुमाइंदा गोपीलाल जाटव है।



लोकार्पण करने का अधिकार सरकार में बैठे व्यक्ति का

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भूमि पूजन लोकार्पण लोकतंत्र में होते रहते हैं। ट्रामा सेंटर में राज्य सरकार की राशि लगी है। इसका लोकार्पण करने का अधिकार भी सरकार में बैठे व्यक्ति का ही है। विधायक, नपाध्यक्ष मप्र सरकार के नुमाइंदे हैं। ट्रामा सेंटर का उदघाटन हुआ तुममें बड़प्पन होता तो कह देते कि हमारे भाई ने कर दिया। इनके लोग कहते हैं कि हम गंगाजल से धोएंगे। मैंने देख लिया कि आपका दलित के प्रति क्या व्यवहार है। धोने की बात इसलिए हुई है कि दलित विधायक के हाथ से हुआ लोकार्पण अशुद्ध हो गया है। तुम्हारे कार्यकर्ता इशारे के बिना हिलडुल नहीं सकते। उन लोंगों से ब्यान आता है ये लोकतंत्र का अपमान है।


सामंतवादी हैं सिंधिया

प्रदेशाध्यक्ष ने सांसद सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक उन्हें कोई महाराजा नहीं बोले उन्हें तसल्ली नहीं होती। उन्होंने कहा कि राजतंत्र चला गया ये लोकतंत्र है और लोकतंत्र में निर्वाचित प्रतिनिधि ही जनता का नुमाइंदा होता है। गोपीलाल भाजपा से विधायक व कांग्रेस के सिंधिया जनादेश से सांसद बने हैं इनके दिलो दिमाग में आज भी यह बसा है कि हम महाराजा हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई का शंखनाद हो चुका है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सअप पर मैसेज आया है कि मानहानि का नोटिस दिया है। 21 जुलाई तो तुम्हारा जो भी मान शेष था वह 22 तारीख को उद्घाटन के पत्थर को धुलवाया इसमें तुम्हारा मान धुल गया। मैं धरने का समापन करने आया हूं और ये सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत है।


माइक पर लडख़ड़ाए विधायक

विधायक गोपीलाल जाटव सभा को संबोधित करते हुए अचानक लडख़ड़ा गए। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वंदन-अभिनंदन करता हंू, जिन्होंने दलितों को धरती से ऊपर उठाकर खड़ा किया है। वह अचानक बोल पड़े कि कांग्रेस मुक्त भाजपा हो गई है। फिर क्षमा मांगते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत हो गया है।


बयान को लेकर माफी मांगें प्रदेशाध्यक्ष: गजराम सिंह

वहीं सोमवार को अग्रवाल पैलेस में जिला कांग्रेस द्वारा प्रेसवार्ता बुलाई गई, इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजरामसिंह यादव द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सरासर झूठ बोलते हुए ब्यान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। इस पर उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांगने को कहा नहीं तो कांग्रेस उनके खिलाफ आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सांसद सिंधिया ने प्रोटोकोल के तहत विधायक गोपीलाल जाटव को न केवल आमंत्रित किया था, बल्कि पूरे सम्मान एवं गरिमा के साथ शिला पट्टिका पर उनका नाम अंकित करवाया है। उन्होंने गंगाजल से धुलवाने की बात पर कहा है कि भाजपा अपने किसी जिम्मेदार पदाधिकारी से पता लगा लेते तो गलत बयानबाजी करने से बच सकते थे। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर मीडिया को धमकाने के आरोप भी लगाए।


मैं क्यों, वह मंागें विधायक से माफी: नन्दकुमार सिंह

प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस द्वारा माफी मांगने के सवाल पर प्रेस वार्ता में नन्दकुमारसिंह चौहान ने कहा कि वह माफी क्यों मांगे। मांगना है तो सिंधिया हमारे विधायक से चौराहे पर माफी मांगें। इनकी नाटक-नौटंकी देश-प्रदेश समझ चुका है। उन्होंने सीएमएचओ के लोक ार्पण समारोह में शामिल होने पर कहा कि हम इसको संज्ञान में लेंगे। गंगाजल से धोने का जब उनसे पूछा गया कि इसका क्या प्रमाण है तो उन्होंने कहा कि बोतल में गंगाजल लाकर धोया गया है। सबके प्रमाण नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर जन-जन तक जाएंगे। अनुसूचित मोर्चा के लोग बस्तियों में जाकर जानकारी देंगे। पत्रकार पर धमकाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी के धमकाने पर अपनी कलम को नहीं रोक सकता।