
अशोकनगर. अशोकनगर के देहात थाने के अंतर्गत सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ है। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठियों, तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि जब कुछ लोग बेरहमी से लाठियों से एक शख्स को मार रहे थे तो वहां पर अपनी बाइक से एक पुलिसकर्मी भी पहुंचा था लेकिन उसने घटना को रोकने की कोशिश नहीं की और बाइक लेकर वापस लौट गया।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में दोनों पक्षों के लोग बेरहमी से एक दूसरे पर लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट की ये घटना श्रीकृष्ण संस्थान के पास की है। घटना की वजह क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि क्योंकि दोनों ही पक्षों के लोग अलग अलग कारण से घटना होने की बात कह रहे हैं। सड़क के बीच हुए इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे भोपाल रैफर किया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस वक्त ये विवाद हो रहा था और लोग एक दूसरे को बेरहमी से मार रहे थे तब वहां पर पुलिसकर्मी भी पहुंचा लेकिन उसने झगड़े को रोकने की जगह अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल जाना ही उचित समझा।
दोनों पक्ष बता रहे अलग-अलग वजह
विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका अभी सही कारण पता नहीं चला है एक पक्ष का कहना है कि लवकुश मंदिर पर बीती शाम दो बच्चों का झगड़ा हो रहा था जिन्हें अमन व रंजीत नाम के युवक सुलझा कर दोनों बच्चों को समझा रहे थे लेकिन तभी नीरज यादव, नीलेश और 10 लोग वहां आए और मारपीट शुरु कर दी। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ है और इसी विवाद में कपिल शर्मा, अनमोल व अन्य ने ढाबे में तोड़फोड़ की और हमला कर दिया।
Published on:
11 Aug 2020 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
