
Court Marriage: कहते हैं इश्क उम्र नहीं देखता, न रिश्ता पहचानता… कुछ ऐसा ही मामला अशोकनगर के वर्धमान हायर सेकेंडरी स्कूल से सामने आया है। यहां 35 साल के एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली। जैसे ही ये बात सामने आई, शहर भर में हड़कंप मच गया।
17 अप्रैल को 18 साल की छात्रा दोपहर 12 बजे स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन जब रात 7 बजे तक वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की, फिर जब कुछ हाथ नहीं लगा तो थाने पहुंचे गुमशुदगी दर्ज कराने।
पुलिस ने उन दोनों की कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र परिजनों को थमा दिया और कहा कि आपकी बेटी ने शादी कर ली है। पुलिस ने जैसे ही परिजनों को कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया, तो एक पल को सब सन्न रह गए। लड़की ने अपने शिक्षक विनीतकुमार जैन से अपर कलेक्टर न्यायालय में शादी कर ली थी। लड़की बालिग थी, इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है। एक तरफ शिक्षक का जिम्मेदार किरदार, दूसरी तरफ छात्रा से ऐसा रिश्ता समाज में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। कोई इसे इश्क कह रहा है, तो कोई इसे मर्यादा की सीमा लांघना।
Updated on:
19 Apr 2025 09:41 am
Published on:
19 Apr 2025 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
