28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वीं की छात्रा को हुआ टीचर से प्यार, गुपचुप तरीके से कर ली शादी

Court Marriage: लड़की के परिवार को थाने में शादी का सर्टिफिकेट मिला। इससे पहले उन्हें लगा था कि उनकी बेटी स्कूल जा रही है लेकिन वह चोरी-छिपे अपने टीचर से शादी करने चली गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher fell in love with student and secretly done Court Marriage in ashoknagar

Court Marriage: कहते हैं इश्क उम्र नहीं देखता, न रिश्ता पहचानता… कुछ ऐसा ही मामला अशोकनगर के वर्धमान हायर सेकेंडरी स्कूल से सामने आया है। यहां 35 साल के एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली। जैसे ही ये बात सामने आई, शहर भर में हड़कंप मच गया।

स्कूल की जगह सीधा शादी के मंडप में

17 अप्रैल को 18 साल की छात्रा दोपहर 12 बजे स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन जब रात 7 बजे तक वो घर नहीं लौटी, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की, फिर जब कुछ हाथ नहीं लगा तो थाने पहुंचे गुमशुदगी दर्ज कराने।

यह भी पढ़े- बड़ा ऐलान : आदिवासियों के पूजा स्थलों का होगा संरक्षण, सीएम ने कहा-नियम बदलने पड़े तो बदलेंगे

थाने में मिला सबसे बड़ा झटका

पुलिस ने उन दोनों की कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र परिजनों को थमा दिया और कहा कि आपकी बेटी ने शादी कर ली है। पुलिस ने जैसे ही परिजनों को कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया, तो एक पल को सब सन्न रह गए। लड़की ने अपने शिक्षक विनीतकुमार जैन से अपर कलेक्टर न्यायालय में शादी कर ली थी। लड़की बालिग थी, इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

अब शहर में यही चर्चा

इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है। एक तरफ शिक्षक का जिम्मेदार किरदार, दूसरी तरफ छात्रा से ऐसा रिश्ता समाज में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। कोई इसे इश्क कह रहा है, तो कोई इसे मर्यादा की सीमा लांघना।