
,,
अशोकनगर. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी स्त्री की रीमेक फिल्म स्त्री-2 की शूटिंग भी चंदेरी में ही होगी। फिल्म स्त्री-2 की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म से जुड़ी पूरी टीम चंदेरी पहुंच चुकी है और सोमवार यानि कल से चंदेरी में एक बार फिर रील कैमरा एक्शन शुरु होगा। सोमवार से शुरु होने वाली फिल्म की शूटिंग से पहले रविवार को स्त्री-2 की पूरी टीम मां जागेश्वरी के दरबार में पहुंची और मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
मां जागेश्वरी के दरबार में स्त्री-2 की टीम
स्त्री-2 फिल्म की टीम शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले ही मां जागेश्वरी के दरबार में पहुंची और मां दर्शन व पूजा-अर्चना कर माथा टेका। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। रविवार को एक्टर राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर व डायरेक्टर अमर कौशिक ने अन्य कलाकारों व फिल्म टीम के साथ मां जागेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान सभी ने पुजारी से मंदिर के बारे में जानकारी ली और मां का आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर के साथ सीढ़ियों पर बैठकर ग्रुप फोटोज व सेल्फी भी ली।
चंदेरी में ही हुई थी स्त्री फिल्म की शूटिंग
बता दें कि स्त्री फिल्म की शूटिंग भी चंदेरी में ही हुई थी और फिल्म के हिट होने के बाद अब फिल्म स्त्री-2 की शूटिंग के लिए भी फिल्म निर्माता ने चंदेरी की ही लोकेशन को सिलेक्ट किया है। सोमवार यानि कल से चंदेरी में फिल्म स्त्री-2 की शूटिंग शुरु हो रही है जो कि 21 दिनों तक चलेगी। इस दौरान एक बार फिर चंदेरी में लाइट कैमरा एक्शन सुनाई देगा। बता दें कि चंदेरी ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की और भी जिले बॉलीवुड फिल्म के निर्माताओं की पहली पसंद बने चुके हैं।
देखें वीडियो- पैरों से लिखकर पास की पटवारी की परीक्षा
Published on:
09 Jul 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
