
Ashoknagar During the press conference accused accused with the police.
अशोकनगर. कचनार थाने के तहत ग्राम करमसी व बामोरा के बीच युवक की हत्या के बाद उसकी बहन के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बहन ने प्रेमी संग भागने की योजना बनाई थी और भाई आड़े आया तो प्रेमी ने उसे गोली मार दी। युवक-युवती को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
प्रेस वार्ता में एसपी तिलकसिंह ने बताया कि 29 मार्च 2018 को रावसाहब यादव बुआ की लड़की प्रीति यादव को लेकर गांव भूखरी थाना मुगलसराय जिला विदिशा जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही ग्राम करमसी व बामोरा के बीच प्रीति (१९) निवासी ग्राम बरोदिया के प्रेमी विनोद साहू ने पेट्रोल मांगने के बहाने रावसाहब को रोका और प्रीति को लेकर भागने लगा। विरोध करने पर उसने देशी कट्टे से रावसाहब के सिर में गोली मार दी और प्रीति ने भाई के हाथ पकड़ लिए। गोली लगने से रावसाहब की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एसपी तिलकसिंह व एएसपी आरडी प्रजापति, प्रभारी एसडीओपी चेतन आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस ने संदेह के आधार पर विनोद साहू को इंदौर से हिरासत में लेकर पूछताद की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया। उसने बताया कि २८ मार्च को प्रीति ने उसके साथ भागने की योजना बनाई थी।
वह भाई के साथ घर से जेवर लेकर निकली थी। विनोद मोबाइल पर उसे लगातार लोकेशन दे रहा था। वह रावसाहब को मारने के बाद वह ***** हरिकिशन साहू निवासी पठारी चंदेरी की बाइक क्रमांक एमपी ६७ एमसी ४६५० से प्रीति को लेकर भाग गया था। बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वही जानकारोेंं का कहना है पुलिस अमला के इतनी सख्ती के बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस प्रशासन को अपराध मामले में सख्त कार्रवाई करनी होगी। जल्द सरकार इस पर एक्शन नहीं लेगा तो आने वाले दिनों में सरकार को भी इसके परिणाम भोगने होंगे।
Published on:
08 Apr 2018 12:41 pm

बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
