बीना तक जाने वाली ट्रेन 12 दिनों तक कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
अशोकनगर. ग्वालियर से चलकर बीना तक जाने वाली ट्रेन 12 दिनों तक कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएगी, अगर आप भी इस ट्रेन से आवाजाही करते हैं, तो ध्यान दें, ताकि आपको रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
अशोकनगर ञ्च पत्रिका. रेलवे ट्रेक पर 27 किमी हिस्से में ङ्क्षसगल लाइन हैं, जहां दोहरीकरण का आज से प्री-नॉन इंटरलॉङ्क्षकग कार्य शुरू होगा। इससे 12 दिन तक ग्वालियर ट्रेन गुना-बीना के बीच रद्द रहेगी तो वहीं दोनों साबरमती एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट रोकी जाएंगी। साथ ही आज मेमू ट्रेन भी गुना से बीना के बीच रद्द रहेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए ग्वालियर-बीना-ग्वालियर को गुना से बीना के बीच रद्द कर दिया है, इस अवधि में यह ट्रेन गुना से ग्वालियर के बीच ही चलेगी। वहीं 25 दिसंबर को कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन बीना-गुना के बीच रद्द रहेगी और यह ट्रेन गुना-कोटा के बीच चलेगी। इसके अलावा 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस एवं 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस को गुना-बीना के बीच 50 मिनट रेगुलेट कर यानी रोक-रोककर चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ेः हैप्पी क्रिसमस से गूंजे गिरजाघर, गले मिलकर दी बधाई, देखें वीडियो
कारण: चार स्टेशनों पर चलेगा प्री-एनआइ वर्क
बीना-कोटा लाइन दोहरीकरण में बीना से गुना के बीच 118 किमी लंबे रेलवे ट्रेक पर पिपरई से गुना तक और बीना से कंजिया तक ट्रेनें डबल लाइन पर चलती हैं। वहीं कंजिया से पिपरई स्टेशन तक 27 किमी हिस्से में ङ्क्षसगल लाइन है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक ङ्क्षसगल लाइन के इस हिस्से पर पिपरई, गुन्हेरूबामोरी, मुंगावली और कंजिया स्टेशन पर लाइन दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉङ्क्षकग का कार्य चलेगा।