7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तहसीलदार-CMO के चेंबर में छोड़ा गोहरा, बोला- ‘इतने जानवर छोडूंगा परेशान हो जाओगे’

चैंबर में गोहरा दिखते ही दफ्तर में मचा हड़कंप, दफ्तर छोड़कर बाहर भागे कर्मचारी...

2 min read
Google source verification
ashoknagar.jpg

अशोकनगर. अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी युवक ने सीएओ और तहसीलदार के चैंबर में जंगली जीव गोहरा (गुहेरा) छोड़ दिया। चैंबर में गोहरा देख दफ्तर में मौजूद अधिकारी कर्मचारी हैरान रह गए और दफ्तर में हड़कंप मच गया। कुछ देर दफ्तर के ही एक कर्मचारी ने गोहरा पकड़कर दफ्तर से बाहर ले जाकर छोड़ा। युवक जेब में रखकर गोहरा लेकर आया था ।

जेब में रखकर लाया था गोहरा
जानकारी के मुताबिक शासकीय भूमि पर कई साल से रह रहा आदिवासी युवक तोताराम सांप और जहरीले जीव पकड़ने का काम करता है। वो लंबे समय से जमीन के पट्टे की मांग को लेकर सीएमओ और तहसीलदार के दफ्तर के चक्कर काट रहा है। चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुका सीताराम इस बार जब अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो जेब में गोहरा रखकर ले गया था। जिसे उसने चैंबर में छोड़ दिया। अचानक गोहरा देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। इस दौरान काफी समझाने के बाद तोताराम ने वापस उस जहरीले जीव को पकड़ा और अपनी जेब में रख लिया।

यह भी पढ़ें- अजब गजब : भगवान की तरह दुकान पर रोजाना फिक्स टाइम पर आकर बैठ जाती है गाय


'पट्टा नहीं दिया इतने जहरीले जीव छोडूंगा मुश्किल हो जाएगी'
पट्टे की मांग करने वाले सीताराम आदिवासी का कहना है कि वो दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है और अब जब तक उसे पट्टा नहीं मिल जाता वो दोनों दफ्तरों में जहरीले सांप और गोहरा छोड़ता रहेगा। वो इतने जहरीले जीव दफ्तरों में छोड़ेगा कि मुश्किल हो जाएगी। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि वह तो गोहरा दिखाने के लिए लाया था ऐसा नहीं है कि उसने गोहरा छोड़ा हो। उसका आवास मंजूर हो चुका है। जगह अतिक्रमण में है, इसलिए कुटी नहीं बन पाई है।

देखें वीडियो- जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री